बांका: ( दिलावर अंसारी) जिले में 23 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमिचक धरानी गांव की है. युवक पेशे से सीएसपी संचालक था. बीती रात काम से लौटने के बाद खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गया. लेकिन जब सुबह उसका भाई कमरे गया तो देखा कि युवक फांसी पर झूल रहा था. आत्महत्या करने का कारण परिजन समझ नहीं पा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धरानी गांव निवासी सुरेश साह का पुत्र अजीत कुमार बताया जा रहा है. वह डूमारामा गांव में सीएसपी संचालित करता था. बीते देर शाम वह अपने काम से लौटा और आसपास के लोगों से बातचीत भी की. उसे किसी तरह की चिंता है, ऐसा परिजनों को महसूस नहीं हुआ. रात का खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गया. सुबह जब मृतक का भाई कमरे में गया तो देखा युवक फांसी के फंदे से झूल रहा है. परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, युवक के अचानक आत्महत्या कर लेने से घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी आत्महत्या कर लेने की वजह नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में आत्महत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.