GAYA: गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को दाग़दार करने का मामला सामने आया है। जहां रिश्ते में चाचा ने हैवानियत दिखाते हुए मंगलवार की देर रात में करीब आठ साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद गांव के ही खलिहान में जाकर छुप गया। घटना के बाद बच्ची की तबीयत खराब है। वहीं स्वजनों के द्वारा घटना को लेकर फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।
प्राथमिकी के बाद रात में ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। फतेहपुर थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को उसके घर से उठाकर कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म किया। इसी दौरान बच्ची जब दर्द से कराह उठी तो दुष्कर्मी उसे छोड़कर फरार हो गया।
आरोपी पीड़िता का गोतिया है। वहीं रिश्ते में चाचा लगता है। वहीं जब स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे तो बच्ची खून से लथपथ थी। स्वजनों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दूरभाष के माध्यम से दिया गया। वहीं बच्ची का स्थानीय स्तर पर इलाज करवाया गया। वहीं घटना को लेकर स्वजनों में आरोपी के प्रति काफी रोष है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को बच्ची का मेडिकल एवं कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जायेगा।