Tuesday, December 5, 2023
Homeअपराधरिश्तों का कत्ल: मां की बिल्डिंग हड़पने के लिए बेटी ने पति...

रिश्तों का कत्ल: मां की बिल्डिंग हड़पने के लिए बेटी ने पति संग मिलकर की हत्या, शव को फंदे से लटकाया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिश्तों का कत्ल: मां की बिल्डिंग हड़पने के लिए बेटी ने पति संग मिलकर की हत्या, शव को फंदे से लटकाया


DESK: 
संपत्ति के लोभ और लालच में आकर क्या कोई बेटी अपनी मां का कत्ल कर सकती है, जवाब होगा नहीं लेकिन बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां मां के मकान पर छल से कब्जा करने की नियत से एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर न केवल मां की हत्या की बल्कि शव को फंदे से लटकाकर संदिग्ध रूप देने की कोशिश भी की.

रिश्तों का कत्ल करने की ये घटना बांका की है जहां के टाउन थाना के अलीगंज मुहल्ले में ये वारदात हुई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीवी फरजाना अपने घर में अपने पति और बेटी-दामाद और उनके बच्चों के साथ रहती थी लेकिन बांका शहर में मां के इस मकान पर बेटी और दामाद ने पहले से ही नजर लगा रखी थी.

इसको लेकर बेटी निजहत जमीन अपने नाम करवा चुकी थी. इसी बीच फरजाना के पति मो0 फारूक जो मेकैनिक का काम करता है अपना मकान बनवा रहा था. इसी दौरान मकान बन जाने के बाद दबी जुबान से मकान से मां और पिता को बेदखल करने की तैयारी भी चलती रही. जब मकान की जमीन बेटी द्वारा अपने नाम करवाने की जानकारी पिता मो0 फारूक को हुई तो मकान में लगे साढ़े आठ लाख रुपये देने पर मकान से निकलने की बात कह रहे थे.

बेटी-दामाद सास ससुर को मकान से बेदखल करने की पूरी तैयारी कर चुके थे. इस मामले को लेकर अंदर-अंदर दोनों के बीच मनमुटाव भी बढ़ता चला गया. इसी बीच शनिवार शाम मां फरजाना की हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर संदिग्ध रूप देने की कोशिश की गयी. मामले की जानकारी लोगों के साथ ही बांका पुलिस को भी हुई.

इसको लेकर सदर एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव के नेतृत्व में बांका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए संदिग्ध पाने के बाद बेटी निजहत को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये बांका सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत मृतका के पति मो0 फारूक ने घर हड़पने की नीयत से बेटी और दामाद इब्राहिम पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए बांका थाना में मामला दर्ज कराया है. बांका थानाध्यक्ष शंभु यादव ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले जांच की जा रही है साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest News