वैलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल को मिलते देख की थी शिकायत, अगले दिन प्रेमी ने गोली मारकर की हत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मधेपुरा. वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को देखना और इसकी शिकायत गांव में करना एक युवक को खासा मंहगा पड़ गया. इस शिकायत से नाराज लड़की के प्रेमी ने देखने और शिकायत वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.


 मामला सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर की है. बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत डेफरा गावं की लड़की पहाड़पुर में अपने ननिहाल में रहती थी. वहीं पास के गावं सुरमाहा किशुनपुर के एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध था.

11 फरवरी को दोनों प्रेमी युगल गांव के बांसबाड़ी में मिल रहे थे जिसे युवक ने देख लिया और इसकी चर्चा गावं में कर दी. फिर क्या था लड़की ने इसकी सूचना अपने प्रेमी को दी और प्रेमी ने मृतक को बुला कर देर रात गोली मार दी. 


घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के साला किशोर यादव की मानें तो उनके जीजा मृतक छोटू यादव जो पहाड़पुर, वार्ड 15 के रहने वाले थे दिनेश पासवान के साथ खेत गए थे तो उन्होंने गांव की में पड़ोस की लड़की को अजित यादव के साथ देखा.

इस बात की जानकारी जब उसके परिवारवालों को दी गयी तो लड़की ने इसकी सूचना अजित कुमार को दे दी. इस घटना के बाद आजित बीती रात अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और छोटू कुमार को घर से बाहर बुला कर ले गया और गोली मार दी. 


आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. हत्या की घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस लड़की को पूछताछ के लिए ले गयी है, वहीं अस्पताल पहुंचे मधेपुरा सदर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment