मधेपुरा. वैलेंटाइन डे को लेकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को देखना और इसकी शिकायत गांव में करना एक युवक को खासा मंहगा पड़ गया. इस शिकायत से नाराज लड़की के प्रेमी ने देखने और शिकायत वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.
मामला सहरसा जिला के सौर बाजार थाना अंतर्गत पतरघट ओपी के पहाड़पुर की है. बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना अंतर्गत डेफरा गावं की लड़की पहाड़पुर में अपने ननिहाल में रहती थी. वहीं पास के गावं सुरमाहा किशुनपुर के एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध था.
घटना के बाद घायल अवस्था में युवक को सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक के साला किशोर यादव की मानें तो उनके जीजा मृतक छोटू यादव जो पहाड़पुर, वार्ड 15 के रहने वाले थे दिनेश पासवान के साथ खेत गए थे तो उन्होंने गांव की में पड़ोस की लड़की को अजित यादव के साथ देखा.
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया. हत्या की घटना के बाद पतरघट ओपी की पुलिस लड़की को पूछताछ के लिए ले गयी है, वहीं अस्पताल पहुंचे मधेपुरा सदर थाने की पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है.