मोतिहारी: (दिव्यांशु रमण) मोतिहारी में ईन दिनों अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही है कहीं पर साफ बेलगाम अपराधी खुलेआम किसी को गोली मार चल दे रहे है तो किसी की घर मे ही हत्या हो जा रही है कहि रात में सुनसान जगह पर हथियार के बल पर किसी को लूट लिया जाता है वैसा ही मामला सामने आया है जहाँ दिनदहाड़े मोतिहारी जिले के छौड़ादानों थाना क्षेत्र के मटर चॉक पर खुलेआम अपराधियों द्वारा उप प्रमुख पति को गोली मार दिया जाता है और बडे ही शान से अपराधी पुलिसिया ईकबाल को ठेंगा दिखाते निकल जाते है.
सूत्रों के अनुसार उप प्रमुख पति अपने किसी निजी कार्य से छौड़ादानों बाजार आए हुए थे वो क्या जाने की आज उनकी आखिरी दिन ही हैं वे तो बेफिक्र होकर अपने कार्य मे लगे थे फिर जब अपनी कार्य को खत्म कर लौट ही रहे थे उसी दौरान रास्ते मे चौराहे के पास खुलेआम अपराधियों ने अपना तांडव दिखा उन्हें घेर कर गोली मार दी गोली लगते ही उप प्रमुख पति रमेश यादव गिर पड़े उसके बाद अपराधी वहाँ से निकल पड़े उसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँची रमेश यादव को अस्पताल लाया गया फिर ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ये बात सुनते ही बाजार में लोगों द्वारा सभी दुकानों को बंद कर हल्ला हंगामा शुरू हो गया पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवालिया निशान उठाना शुरू कर दिया लोगों ने कही कही तोड़फोड़ भी की लोगों का कहना है की जब पुलिस का डर नही है अपराधियों में तभी तो खुलेआम जनप्रतिनिधियों को गोली मार भाग जाते है अपराधी जब ईनकी जान नही बच पाती है तो आम जनता को क्या बचाएगी पुलिस.