नवादा: एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए अपने रिश्तेदार के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंच गयी. उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पीडिता को उसके पहले पति ने छोड़ दिया था और दूसरी रचा ली थी. उसके बाद एक व्यक्ति ने उस महिला को शादी का झांसा दिया और लगातार 8 साल तक यौन शोषण करता रहा है. शादी के लिए दबाव देने पर उसके साथ मारपीट की गयी तथा घर से निकाल दिया. उसके बाद वह थाने पहुंची.
बताया जाता है कि पति के दूसरी शादी करने के बाद उसके एक रिश्तेदार अमित सिन्हा ने सहारा देने के नाम पर शादी करने का झूठा आश्वासन दिया. उसके बाद वह उसका यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2014 में उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली. तब उसके एक रिश्तेदार अमित कुमार ने अपने मशरूम सेंटर में उसे काम पर रख लिया. इसके बाद उसे शादी करने की बात कहकर यौन शोषण करता रहा.
पहले पति से पीड़िता की एक बेटी है. उसने बताया कि कादिरगंज ओपी क्षेत्र के अमित सिन्हा का मशरूम सेंटर उसके अपने मकान में चलता है. उसे पत्नी का दर्जा देने के साथ-साथ एक मकान भी देने का वादा किया था लेकिन पिछले दिनों पीड़िता को अमित के घर वालों ने मारपीट कर घर निकाल दिया. बता दें कि अमित भी शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है. घर से निकाले जाने के बाद वह न्याय की गुहार के लिए माहिला थाना में आवेदन देने पहुंची.