सिवान में बच्चों से पूछा BJP के इस नेता का घर, सामने देखते ही अपराधियों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


सिवानः बिहार के सिवान में बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने बीजेपी के मंडल महामंत्री और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को गोली मार दी. इस घटना में जनार्दन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सिवान के सदर अस्पताल लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. पटना जाने के क्रम में अमनौर जाते-जाते मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है. बुधवार की सुबह 11 बजे के आसपास इस घटना को अंजाम दिया गया है. घायल जनार्दन सिंह गोरेयाकोठी प्रखंड के बीजेपी के मंडल महामंत्री हैं और इस बार बीडीसी पद पर चुनाव भी जीते हैं. जनार्दन सिंह पीडीएस डीलर भी थे. परिजनों का कहना है सुबह 11 बजे दो व्यक्ति बाइक से आए और एक बच्चे से पूछा जनार्दन सिंह कहां है तो उस बच्चे ने बताया यही हैं जनार्दन सिंह जो खड़े हैं. इसके बाद बाइक अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की है. घटना का वीडियो भी किसी ने बना लिया है. उसके आधार पर पुलिस जांच करेगी.

बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने बीते मंगलवार के दिन हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के स्टाफ से एक लाख 23 हजार रुपये की लूट की थी. सीएसपी संचालक गोपालपुर बैंक से पैसा निकाल कर अपने हसनपुरा स्थित सीएसपी सेंटर पर पैसा ले जा रहा था तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहूलि मोड़ के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे लूट लिए. लगातार आपराधिक घटनाओं से लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment