बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय से होली के मौके पर शराबियों की करतूत सामने आई है. जहां नशे की हालत में कुछ शराबियों ने एक बुजुर्ग महिला की पिटाई कर दी. जिससे महिला को गंभीर चोटें आईं और वो बुरी तरह घायल हो गईं. पूरा मामला छौराही थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव का है.
घायल महिला की पहचान सोनबरसा गांव के रहने वाले विष्णु देव यादव की पत्नी गणेशी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गणेशी देवी अपने घर पर थी, तभी गांव के ही तीन युवक नशे में धुत होकर महिला के साथ गाली गलौज करने लगे. इसका विरोध वृद्ध महिला ने किया तो नशेड़ियों ने वृद्ध महिला की जमकर पिटाई कर दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
परिजनों ने बताया कि तीनों युवकों ने होली के अवसर पर शराब पी रखी थी. शराब के नशे में घर पर आकर महिला के साथ गाली-गलौज करने लगे और बेरहमी से पिटाई भी की. फिलहाल छौराही थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.