टॉप बिहार डेस्क: बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के एक गांव के घर से नरकंकाल मिलने की खबर से गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल पुलिस ने एक घर से मानव कंकाल बरामद किया गया है. बरामद कंकाल को पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेज दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस घर में कंकाल बरामद किया गया वह घर पिछले पांच से छह वर्षों से बंद था. सरमेरा के थाना प्रभारी विवेक राज ने सोमवार को बताया कि नारो मोची अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी का काम करता है. इस कारण मीरनगर गांव के घर में ताला लगा हुआ था.
नारो अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ करीब पांच साल बाद अपने गांव लौटा. घर में प्रवेश करने के बाद उसके घर से तेज दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद उसने जब तलाशी शुरू की तो घर के एक खंडहरनुमा कमरे से तेज बदबू आ रही थी. फिर जब मिट्टी की खुदाई की गई तो वहां से नरकंकाल मिला. जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया.
घर में नरकंकाल मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद वहां ग्रामीण इकट्ठे हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को जांच के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि अब फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा या आगे की जांच की जा सकती है. वैसे पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
(इनपुट-आईएएनएस)