Thursday, June 1, 2023
HomeअपराधAtique Ahmed Murder: अतीक-अशरफ की हत्या की दी गई थी सुपारी, हमलावरों...

Atique Ahmed Murder: अतीक-अशरफ की हत्या की दी गई थी सुपारी, हमलावरों को दिए गए 10-10 लाख रुपए : सूत्र

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के मामले में सूत्रों के हवाले से एक बेहद बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि तीनों युवकों को अतीक अहमद की हत्या के लिए सुपारी के तौर पर 10-10 लाख रुपए की रकम दी गई थी। हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि किसकी तरफ से इनको ये रकम या सुपारी दी गई थी, लेकिन इस खबर से उस बात को भी बल मिलता है कि यूपी में योगी सरकार पर जो लोग अतीक अहमद की हत्या करवाने के आरोप लगा रहे हैं उसकी जगह शायद को आपसी रंजिश या अतीक की दुश्मन गैंग का भी इसके पीछे बड़ा हाथ हो सकता है। इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

इससे पहले आपको बता दें की ऐसे ही एक सवाल पर सुपारी की बात पर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी महेंद्र सिंह वर्मा ने एक बातचीत के दौरान ये साफ़ किया, कि सुपारी की बात तभी स्पष्ट हो जाएगी जब हत्यारों का कनेक्शन निकलेगा। क्योंकि ये बात तो हम सब जानते हैं कि अतीक और अशरफ माफिया थे। ऐसे में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि दोनों माफियाओं की सैकड़ों लोगों से दुश्मनी रही हो। इसीलिए हमें इस बात को भी ध्यान में रखकर चलनक चाहिए कि किसी ने अपना बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम तक पहुंचवाया हो। इस बात की भी प्रबल संभावना है कि माफिया की हत्या के पीछे इन तीनों युवकों ने जैसा कि FIR में कहा है, उनकी फेमस होने की मंशा रही हो।

atit

इसके आलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कुछ सफेदपोशों के नाम का भी खुलासा करने वाला था, और कुछ के नाम का उसने खुलासा किया भी था, जिसके चलते इस बात की संभावना है कि उसकी हत्या करवाई गई हो, इनमें से कई नामों ने अतीक के काले धन को अपनी कंपनियों में लगाया है। ऐसी दो सौ से अधिक सेल कंपनियों के बारे में पता चला था। रियल एस्टेट कारोबार में अतीक की कमाई खपाने वालों के अलावा कई सफेदपेशों तक आंच आने लगी थी। इस तरह के 50 से अधिक नामों की अतीक ने पोल खोली थी। अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News