MOTIHARI: मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में मंगलवार को दो बम विस्फोटक हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहल गए। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे SP कुमार आशीष ने बताया, ‘श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में सूरज नाम का एक किराएदार रहता था, जो जोमैटो में काम करता था। उसके रूम के बाहर दोनों बम विस्फोट हुआ। पुलिस को उसके रूम से जोमैटो का बैग और टीशर्ट मिला। जैसे ही बम विस्फोट हुआ, सूरज वहां से भाग गया। उसके रूम से पांच जिंदा बम, दो गोली, जोमैटो का बैग और मोबाइल बरामद हुआ। तहकीकात की जा रही हैं।’
जिस घर के छत पर बम विस्फोट हुआ है, उसके नीचे रहने वाली रेणु नाम की महिला रहती है। रेणु ने बताया कि हम घर में बैठे थे, तभी अचानक जोड़ की आवाज हुई। अचानक बाहर निकले तो देखा कि सूरज भाग रहा है, जब पूछा कि आवाज कैसा है तो उसने बताया कि बैलून फटा है। ये कहकर वह भाग गया।
SP ने बताया कि जो बम बरामद हुआ है वह सूतली बम है। इसका इस्तेमाल चोर डकैत चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए करते हैं। हालांकि, आरोपित लड़का के बारे में जानकारी मिल गई हैं, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही।’