Thursday, June 1, 2023
HomeअपराधBIHAR: भाभी की डांट से नाराज होकर बिहार से गोरखपुर चली आई...

BIHAR: भाभी की डांट से नाराज होकर बिहार से गोरखपुर चली आई 14 साल की बच्‍ची से गैंगरेप, 3 दिन बंधक बनाकर की दरिंदगी

Gang Rape In Gorakhpur: भाभी की डांट से नाराज होकर बिहार से आई 14 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। गोरखपुर स्टेशन पर मिला एक आरोपी झांसा देकर उसे गोरखनाथ क्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा में एक परिचित के घर में ले गया, जहां तीन दिन तक बंधक बनाकर तीन आरोपियों ने गैंगरेप किया।

नाबालिग ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली है। उसके मां-बाप नहीं है। भाभी ने किसी बात को लेकर डांट दिया था जिसके बाद वह नाराज होकर ट्रेन से गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई थी। स्टेशन पर ई-रिक्शा चलाने वाला राजू हुसैन मिला, उसने कहा कि वह पैसा देगा और खाना खिलाएगा। उसके बहकावे में आकर वह चली गई। वह उसे लेकर मिर्जापुर पचपेड़वा में कृष्णा के घर ले गया। वहां पर खाना खिलाने के बाद राजू और कृष्णा ने उसके साथ रेप किया। कुछ देर बाद पहुंचे संतोष राजभर ने भी उसके साथ रेप किया। फिर उसे घर में बंद कर तीनों आरोपी कहीं चले गए।

किशोरी के मुताबिक, तीनों ने लगातार तीन दिन तक उसके साथ गैंगरेप किया। वह लगातार चिल्लाती थी, हाथ-पैर जोड़ती थी, लेकिन कोई मेरी बात नहीं मानता था। मौका पाकर किसी तरह से बगल के घर पहुंची और वहां अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी दी तो उन लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और बंधक बनाकर गैंगरेप और पाक्सो का मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

राजू हुसैन पुत्र गोरख निवासी निमिया ढाला पुल के नीचे थाना चौरीचौरा, हाल पता रेलवे स्टेशन गेट नंबर- 2 के पास थाना कैण्ट, कृष्णा साह पुत्र जगन साह निवासी बलुआ पड़ेवा थाना जोगा पट्टी जिला (पश्चिमी चम्पारण) बेतिया बिहार, जो मिर्जापुर पचपेड़वा में किराये का कमरा लेकर रहता है। संतोष राजभर पुत्र मोहन निवासी बटराव थाना मधुबन जिला मऊ तीनों साथी हैं।

Atiq-Ashraf Murder: हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत, अब होगा साजिश का भंडाफोड़

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि भाभी से नाराज होकर लड़की बिहार के बक्सर से गोरखपुर रेलवे स्टेशन आई और यहां एक रात रहने के बाद उसे अगले दिन राजा हुसैन मिला। वह ई रिक्शा चलाता है। उसने कहा कि मैं तुम्हे रहने के लिए जगह दूंगा, काम दूंगा और पैसा दूंगा। लड़की उसके साथ चली गई। राजा हुसैन पीड़िता को कृष्णा साह के कमरे पर ले गया। पहली रात उसके साथ कुछ नहीं हुआ लेकिन अगली रात राजा हुसैन ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया फिर कृष्णा और संतोष ने भी दुष्कर्म किया।

तीनों साथी है। तीनों ने उसे बंधक बनाकर रखा था। वह भाग कर पड़ोस की महिला के पास गई और कहा कि उसे बिहार जाना है उसके साथ इस तरह की घटना हुई है। महिला ने पुलिस को खबर दी। बाल कल्याण समिति के सामने लड़की से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली गई। उसका मेडिकल कराया जा रहा है।

आनंद मोहन के बाद अब उठने लगी इन बाहुबलियों की रिहाई की मांग, पटना में पोस्टर के जरिए नीतीश से अपील

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News