Thursday, June 1, 2023
HomeअपराधBIHAR: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने गोलियों से...

BIHAR: भीम आर्मी के नेता राकेश पासवान को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला

वैशाली: बिहार के वैशाली में चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव की है. जहां अपराधियों ने दलित नेता के घर पर पहुंचकर गोली मार दी. बताया जा रहा है कि राकेश पासवान पंचदमिया गांव स्थित अपने घर पर थे. इसी दौरान देर शाम कुछ लोग वहां पहुंचे और कुछ देर समय बिताने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें तीन गोली राकेश पासवान को लगी. वारदात के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.

फायरिंग के बाद परिजनों ने दलित नेता को आनन-फानन में लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राकेश पासवान की मौत के बाद समर्थक आक्रोशित हो गए और शव का बगैर पोस्टमार्टम कराए लेकर लालगंज चले गए. इस बीच समर्थकों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया. हालांकि हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंची थी, लेकिन लोग काफी आक्रोशित थे. बताया जा रहा है कि राकेश भीम आर्मी का भी सक्रिय नेता था और जिलास्तरीय कमिटी में ऊंचे ओहदे पर था.

मृतक राकेश पासवान का भाई मुकेश जिला परिषद के पूर्व सदस्य रह चुके हैं. बता दें कि मृत राकेश पासवान इलाके का चर्चित दलित नेता रहा है और राजनीति में भी सक्रिय रहा है. फिलहाल पुलिस शव को वापस लाकर पोस्टमार्टम कराने की कवायद में जुट गई है और लोगों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास कर रही है. लेकिन अभी परिजनों और समर्थकों में जबरदस्त आक्रोश है. लिहाजा लालगंज में उत्पात मचाने की आशंका भी जाहिर की जा रही है. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल गांव में भी तैनात किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट: पांच बदमाशों ने PNB में बोला धावा, 2 सुरक्षाकर्मियों को मारी गोली, एक की मौत

“अभी तो हम लोग भी इसी जानकारी में लगे हुए हैं. आसपास के जो लोग हैं, वह बता रहे हैं कि उनके जो परिजन उपलब्ध नहीं है. आ रहे हैं तो यह क्लियर होगा. हत्या की जानकारी मिली है कि उनके दरवाजे पर कोई गोली लगने की घटना हुई है.”देवेंद्र कुमार, डीएसपी मुख्यालय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News