रोहतास: थाना क्षेत्र के सुसाड़ी ग्राम में रविवार की देर शाम घर में संदिग्ध अवस्था में धर्मेंद्र कुमार की मौत को लेकर अब भी सवाल बना हुआ है। हत्या और आत्महत्या के बीच पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। मंगलवार को धर्मेंद्र के पिता कृष्णा शर्मा द्वारा बहू पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें बहु सुनीता देवी को ही पति की हत्या का दोषी ठहराया गया है।
प्राथमिकी में आरोप है कि पत्नी ने ही पति का गला घोंट कर हत्या कर दी। यही नहीं इस केस में बेटी ने अपनी मां पर बड़ा आरोप लगाया है। मृतक की बेटी के कहना है कि उसकी मां का संबंध किसी ओर से था और मम्मी ने ही मेरे पिता की हत्या की है। उधर रविवार की देर शाम घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मृतक की पत्नी ने बयान दिया था कि उसके पति ने खुदकुशी की है।
मृतक धर्मेंद्र की बेटी पूजा कुमारी का स्पष्ट कहना है कि उसके पिता की कातिल उसकी मम्मी ही है। मम्मी का किसी और से संबंध की बात भी बता रही है। मृतक के पिता का सवाल है कि बेटे की मौत की खबर पहले स्वजनों को क्यों नहीं बताई गई। घर में उन्हें बताए बिना चौकीदार के पास जाने का मकसद क्या था। उसने बंद दरवाजे की चाबी क्यों मांगी। ऐसी स्थिति में पुलिस भी असमंजस में है।
पुलिस प्रथम दृश्यता मामले को तो पारिवारिक विवाद बता कर जांच कर रही थी, लेकिन मृतक के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद घटना ने एक नया मोड़ ले लिया। मंगलवार को पहुंचे डीएसपी शशिभूषण सिंह ने परिवार के हर सदस्य का बयान लिया। कहा कि हर बिंदु पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।