बिहार के वैशाली में एक 8 साल का मासूम बच्चा लापता हो गया. बच्चे की परेशान मां ने सहदेई बुजुर्ग में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने बच्चे को खोजने के लिए एक टीम बनाई, जिन्होंने आस-पास के सभी इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस की तलाश में 22 तारीख को बिहजादी चवर से बच्चे का शव बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में मामला जमीन का है. बच्चे को मारने के पीछे उसकी संपत्ति को हड़पने की साजिश की गई है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. जमीन और संपत्ति की लालच ने लोगों की नीयत इस कदर बिगाड़ दी कि मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी.
6 महीने पहले की गई मौत की साजिश
पुलिस के मुताबिक, बच्चे को मारने की साजिश 6 महीने पहले ही कर ली गई थी. इसके लिए सही समय बच्चे की दादी के श्राद्ध को चुना था. उसी दौरान बच्चे को मारने की साजिश की गई थी, जिसे महीने बाद अंजाम दिया गया था. बच्चे की मां प्रियंका देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी ने बच्चे को रास्ते से हटाना समझा ताकि, उसके हिस्से की जमीन को हड़पा जा सके. हत्या में शामिल 5 आरोपियों में साहिल कुमार, विवेक कुमार, पंकज कुमार, शीला देवी एवं मुन्नी देवी को गिरफ्तार किया गया है.
बच्चे की हत्या के बाद गांव नें हड़कंप मचा हुई है. संपत्ति के लालच में 8 साल के मासूम की हत्या सभी को हैरान करने वाला है, जिस उम्र में बच्चे को संपत्ति और जमीन की जानकारी ही नहीं है. उसे ऐसी चीज के लिए मार दिया गया. यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है.