Bihar Crime: 19 जनवरी को बिहार के नवादा में ब्यूटी पार्लर संचालिका की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने महिला पर चाकू से 24 बार हमला किया था. इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. महिला की पहचान श्वेता कुमारी के रूप में हुई थी. ब्यूटी पार्लर संचालिका हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि श्वेता कुमारी की हत्या उसकी सौतन ने ही करवाई है. सौतन ने सुपारी किलर को एक लाख 70 हजार रुपए देकर हत्या करवाई है.
नवादा नगर थाना में मुख्यालय डीएसपी कल्याण आनंद ने इस घटनाकांड का खुलासा किया. डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि नवादा के पंचमुखी नगर स्थित डायमंड ब्यूटी पार्लर संचालिका श्वेता कुमारी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद मृतका की पति राजकुमार प्रसाद ने नगर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले का अनुसंधान करते हुए इसका सफलतापूर्वक उद्वेदन कर दिया है.
गहने बेचकर दिए सुपारी किलर को पैसे
पुलिस ने बताया कि श्वेता की हत्या राजकुमार प्रसाद की पहली पत्नी रिंकी देवी जो शहर के सोनार पट्टी बेली शरीफ में रहती उसने अपनी सौतन की हत्या करवाई. रिंकी देवी ने सुपारी किलर करण कुमार, प्रिंस कुमार, अविनाश कुमार और राहुल कुमार को श्वेता की हत्या की दो लाख रुपए में सुपारी दी. रिंकी देवी ने एडवांस में इन्हें 1 लाख 70 हजार रुपए दिए. ये पैसे रिंकी देवी ने अपने गहने बेचकर दिए.
‘दूसरी शादी के बाद पति नहीं रखते थे ख्याल’
इसके बाद सुपारी किलर प्रिंस कुमार, करण कुमार राहुल कुमार और अविनाश कुमार ने पार्लर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर श्वेता की जान ले ली. पुलिस ने महिला और चारों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है. रिंकी देवी ने सौतन की हत्या करवाने की बात पुलिस के सामने कबूल किया और बताया कि दूसरी शादी के बाद उनके पति उसपर ध्यान नहीं देते थे, उनका ख्याल नहीं रखते थे इसके बाद उसने भाड़े के हत्यारों से श्वेता की हत्या करवा दी.