Monday, September 16, 2024
Homeक्राइमBihar Crime: मोतिहारी में बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पिता की...

Bihar Crime: मोतिहारी में बदमाशों ने व्यवसायी को मारी गोली, पिता की पहले हो चुकी है हत्या

DESK: मोतिहारी के महुअवा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक फर्नीचर व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बदमाशों ने युवक को मारी तीन गोली

जानकारी के मुताबिक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मंगलवार की शाम फर्नीचर व्यवसायी राकेश ठाकुर को तीन गोली मारी. घटना महुअवा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सैनिक रोड पर हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आराम से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद महुअवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, हालांकि इससे पहले ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा चुका था. घायल व्यवसायी छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के महुवा गांव का रहने वाला है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं महुअवा थाना की सूचना पर रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया. आपको बता दें कि घटनास्थल से पश्चिम दिशा में करीब 200 मीटर की दूरी पर 71 बटालियन एसएसबी कैम्प है, तो उत्तर पूरब दिशा में 200 मीटर की दूरी पर थाना मौजूद है.

घटनास्थल से 100 गज की दूरी पर महुअवा स्कूल चौक है, जहां सब्जी बाजार के अलावा कई दुकानें हैं. यहां हमेशा सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है, इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेराह वो युवक को गोली मारकर आराम से फरार हो गए.

6 साल पहले पिता की हुई थी हत्या

बताया जाता है कि 5-6 साल पहले घायल युवक राकेश ठाकुर के पिता सत्येंद्र ठाकुर की भी गोली मारकर हत्या की गई थी. इस मामले में आदापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन पुलिस अब तक घायल के पिता सत्येंद्र ठाकुर की हत्या का खुलासा नहीं कर पाई और अब उसके पुत्र को भी गोली मार दी गई.

घटना की पुष्टि के लिए रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया. इसके बाद महुवा थाना के सरकारी नंबर पे फोन कर जानकारी ली गई तो एक थानाकर्मी ने बताया कि “छानबीन की जा रही है, वरीय अधिकारी आए थे जांच करके चले गए”.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News