DESK: फेसबुक पर प्यार हुआ पर प्रेमिका ने जब शादी से इंकार कर दिया तो प्रेमी ने घर से बुलाकर उसे गोली मार दी। यह घटना कंकड़बाग थाना इलाके के अशोक नगर में शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे हुई। लड़की की उम्र 15 साल है और वह नौवीं की छात्रा है। गोली उसकी हथेली में लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपित फतुहा का रहने वाला 22 वर्षीय सूरज कुमार है। आरोप है कि दोपहर के वक्त युवक ने छात्रा को कॉल कर घर से बाहर बुलाया। छात्रा के घर से 100 कदम की दूरी पर दोनों के बीच बातचीत और फिर बहस होने लगी। इतने में आरोपित ने हथियार निकालकर छात्रा के ऊपर गोली चला दी। इसके बाद वह पैदल ही फरार हो गया।
इधर, नाबालिग को गोली लगने का पता चलने के बाद उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। कंकड़बाग थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दोनों पिछले एक साल से एक-दूसरे को जानते थे।
पांच दिनों से बात नहीं होने पर खफा था युवक
पुलिस के मुताबिक, अब तक की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि छात्रा और सूरज के बीच फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। फिर मैसेंजर पर दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे। दोनों के घरवालों को भी इसकी जानकारी थी। युवक लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था। कुछ दिनों पहले ही छात्रा ने शादी करने से इंकार कर दिया था। पिछले पांच दिनों से छात्रा सूरज से बातचीत नहीं कर रही थी जिससे वह खफा था। इसके बाद वह उसके घर के पास जा पहुंचा और उसे बुलाकर गोली मार दी।