Thursday, June 1, 2023
Homeअपराधबिहार: 'थार' के लिये प्यार का कत्ल, 6 महीने पहले की लव...

बिहार: ‘थार’ के लिये प्यार का कत्ल, 6 महीने पहले की लव मैरिज फिर पत्नी के सीने में उतार दी गोलियां, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर. बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दिन पहले एक नवविवाहिता की हत्या उसके ही पति ने दहेज के लिए कर दी थी, इसके बाद उसका शव लड़की के परिजनों ने पति के दरवाजे पर ही जला दिया. मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के कुशाही गांव से जुड़ा है.

दरअसल मोतीपुर के कुशाही गांव के रहने वाले आकाश का काजल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 6 महीने पहले ही दोनों की कोर्ट मैरेज शादी हुई थी. शादी के बाद से ही आकाश दहेज को लेकर काजल पर दवाब बनाने लगा और प्रताड़ित करने लगा. बताया जा रहा है कि लड़की पक्ष से कई बार उसकी डिमांड पूरी भी की गई, लेकिन 10 लाख और एक थार गाड़ी की मांग को लेकर आकाश लगातार मारपीट करता रहा.

मृतका के भाई अमन ने बताया कि शादी के बाद से ही आकाश लगातार उसकी बहन काजल को तंग करता था. इसको लेकर काजल के मायके वालों ने जमीन बेचकर उसकी मांग पूरी करने की कोशिश की, लेकिन वह बार बार टॉर्चर करता था. मृतका कर भाई ने पुलिस ने मांग की है कि आकाश को भी मौत की सजा दी जाए.

आपको बता दें कि बीते रविवार को आकाश अपने मित्रो के साथ आया और किचेन में काम कर रही पत्नी काजल के सीने में तीन गोली मार दी. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इसे आरोपी फरार है. गुस्साए परिजनो ने दो दिन बाद शव का अंतिम संस्कार आरोपी पति के दरवाजे पर कर दी. लोगों ने काजल का शव आकाश के दरवाजे पर ही जला दिया. इस मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News