BIHAR NEWS: नर्तकी के साथ लिपटकर तमंचे के साथ डांस करते हुए युवकों का वीडियो हुआ वायरल, जाँच में जुटी पुलिस

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

GOPALGANJ. बिहार में शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है और लगन चढ़ते ही पिस्टल लहराने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. इसे आम लोग हर्ष फायरिंग कहते हैंं. पर अब यह ट्रेंड बनता जा रहा है और मौका कोई भी हो तमंचे पर डिस्को अब प्रचलन में आता जा रहा है.

गोपालगंज में नर्तकी के साथ लिपटकर तमंचे के साथ डांस करते हुए युवकों का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो नगर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास एक टायर दुकान का है, जहां एक कार्यक्रम में आई डांसरों के साथ कुछ युवक हथियार के साथ डांस कर रहे हैं. कभी वह खुद तो कभी साथी युवक के हाथ में अपना हथियार थमा दे रहा है. हालांकि वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि Top Bihar नहीं करता है.

वीडियो में एक युवक हाथों में देसी पिस्तौल लेकर न केवल डांस कर रहा है, बल्कि डांस के दौरान ही नर्तकी की ओर ट्रिगर पर उंगलियों को घुमा रहा है. जरा सोचिए, युवक के हाथों में दिख रही इस पिस्तौल की ट्रिगर गलती से भी दब गयी होती तो क्या होता.
हाथों में पिस्टल लिये युवक नशे में चूर होकर नाच रहे थे और सरेआम अवैध हथियार लहरा रहे थे. वायरल हो इस वीडियो में डांस करने वाली एक नर्तकी से भी युवक लिपटा-लिपटी करते दिख रहे हैं. खास बात यह है कि यह सारी चीजें पुलिस लाइन से महज 50 कदम की दूसरी पर होती रही, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब जाकर पुलिस की आंखे खुली. अब इस मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही. वायरल हो रहा यह वीडियो शादी-ब्याह का है या किसी अन्य फंक्शन का, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल जरूरत है ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment