BIHAR NEWS: नशे में टल्‍ली युवक बुरी नीयत से युवती के घर में घुसा, लोगों ने बिजली के पोल से नंगा बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Top Bihar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नवादा में एक नशे में धुत एक व्यक्ति को नंगा करके पिटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को भीड़ नंगा करके पीट रही है।  खबर के मुताबिक थाना क्षेत्र के कौआकोल बाजार में भीड़ ने एक युवक को नंगा कर जमकर पिटाई कर दी। बिजली के खंभे में बांधकर उसकी पिटाई की गई। घटना रविवार की रात की बताई जा रही है। इंटनरेट मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक संजीत कुमार उर्फ गोरे नाम का एक युवक शराब के नशे में टल्ली होकर किसी गलत नीयत से किसी महिला के घर में घुस गया। नशे में टल्ली युवक की इस हरकत पर पड़ोसियों की नजर पड़ गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और   लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। भीड़ ने पकड़े गए युवक को नंगा भी कर दिया और सड़क पर उसके  साथ गाली गलौच भी की। फिर से  बिजली के खंभे में बांध दिया गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जुट जाती है और लोग उसकी पिटाई के लिए टूट पड़ते हैं। 
मिल रही जानकारी के अनुसार इसकी जानकारी पाकर रात में कौआकोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्क्त के बाद युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ा पाई।  पुलिस युवक को भीड़ से बचाकर थाने लेकर आई। शराब के नशे में होने की वजह से युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।  हालांकि कौआकोल थानाध्यक्ष ने युवक को नंगा कर पीटे जाने की घटना से पूरी तरह से अनभिज्ञता जताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनपुट- जागरण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment