Sunday, June 4, 2023
HomeअपराधBIHAR: सॉरी पापा सॉरी मम्मी मैं जिससे प्यार करता हूं उसकी आज...

BIHAR: सॉरी पापा सॉरी मम्मी मैं जिससे प्यार करता हूं उसकी आज शादी है वैशाली में ASI के बेटे ने की आत्महत्या

वैशालीः बिहार के वैशाली के हाजीपुर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल के कमरे में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. मृत युवक की पहचान रूपेश राज के रूप में की गई है, जो मूल रूप से कटिहार का रहने वाला है. उसके पिता पटना में एएसआई के पद पर तैनात है. घटना हाजीपुर के शुक्ला होटल की है, जहां के कमरा नंबर 207 में एएसआई के बेटे ने आत्महत्या की है.

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. होटल के कमरे से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें युवक ने अपने पिता और मां को सम्बोधित करते हुए पहले तो खुदकुशी करने के लिए माफी मांगी है उसके बाद उसने लिखा है कि वह उत्तर प्रदेश की एक लड़की से प्रेम करता था जिसकी आज शादी होने वाली है. आप लोगों ने कभी मेरी इच्छा जानने की कोशिश नहीं कि. उसने यह भी लिखा है कि अगर उसकी शादी उस लड़की से नहीं हुई तो वह किसी लड़की से शादी नहीं कर सकता है. मृत युवक ने लिखा कि लड़की से उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश में ही हुई थी.

वहीं, पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और मामले की जांच में जुट गई है. इस विषय में होटल के मैनेजर गुड्डू कुमार ने बताया कि कल 1 बजे दिन में होटल में आए थे, सुबह जब रूम साफ करवाने के लिए खोलवाया गया तो नहीं खोले. तब उनलोगों ने सोचा कि 1:11 बजे इनका चेकआउट है, तो यह चले जाएंगे. फिर होटल के मनैजर 1 बजे गए तो रूम नहीं खोला तो लोगों ने समझा सोए हुए हैं, फिर दोबारा 3 बजे जब होटल के लोगं ने दीवार के छेद से देखा तो हाथ लटका हुआ दिखा. इसके बाद प्रशासन को फोन किया गया, पुलिस के आने के बाद दरवाजे तोड़ा गया तो युवक का शव देखा गया.

“होटल संचालक के द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर गई जहां युवक का शव लटका हुआ था. पास ही एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है’ संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर नगर थाना

“कल 1 बजे होटल में आए थे सुबह गए रूम साफ करवाने के लिए तो खोले नहीं तो हम सोचे कि 1:11 बजे इनका चेकआउट है तो हम सोचे कि यह चले जाएंगे. फिर हम 1 बजे गए तो रूम नहीं खोले 3 बजे दीवार के छेद से देखें तो हाथ लटका हुआ दिखा. इसके बाद प्रशासन को फोन किया गया”गुड्डू कुमार, मैनेजर, होटल शुक्ला

MOTIHARI: शौच के लिए जा रही किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, पीड़ि‍ता की मां से आरोपी के घरवालों ने की मारपीट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News