Tuesday, December 5, 2023
Homeअपराधपटना में BJP नेता के भतीजे की हत्या: नौ दिन से था...

पटना में BJP नेता के भतीजे की हत्या: नौ दिन से था लापता, गंगा नदी में हाथ-पैर बंधा शव मिला; दोस्त पर गहराया शक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिहारशरीफ। भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह के भतीजे का शव शुक्रवार को पटना के मालसलामी थाना के पीरदमरिया घाट से बरामद किया गया। युवक के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान भी मिले हैं।  नांलदा के बिहारशरीफ स्थित गढ़पर निवासी अंजय कुमार का 21 वर्षीय पुत्र आकर्ष पिछले नौ दिनों से लापता था। आकर्ष के पिचा बस चालक हैं। पिता ने बताया कि बेटा 1 जून को दोस्त के साथ पटना में परीक्षा देने गया था।स्वजन दोस्त पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं, पूर्व विधायक अनिल सिंह ने बताया कि गंगा से शव निकालने पर पेट फटा पाया गया। शरीर में तार बांधा तथा गंजी पर खून लगा है। उन्होंने हत्या कर शव गंगा में फेंके जाने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस पर अपराधियों को बचाने का भी आरोप लगाया है।

पटना पहुंचने पर मां को किया था फोन

इधर, आकर्ष के पिता अंजय कुमार ने दो जून को एक आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि उनका बेटा आकर्ष अपने दोस्त पंडिल गली निवासी सुमंत कुमार के साथ एक जून को पटना में परीक्षा देने गया था। पटना पहुंचने के बाद आकर्ष ने अपनी मां बबली देवी से फोन पर बात की और पटना पहुंचने की जानकारी दी थी।

इसके बाद दोपहर में जब उससे फोन पर संपर्क साधा गया तो स्विच ऑफ मिला। इसके बाद देर शाम उसके दोस्त सुमंत से बात की गई तो वह टाल-मटोल करने लगा। अनहोनी की आशंका पर परिवार ने दो जून को बिहार थाने में प्राथमिकी कराई, जिसमें दोस्त पर शक की बात कही गई।

बिहार थाना पुलिस ने आकर्ष के दोस्त सुमंत को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गंगा नदी में छलांग लगाने की बात बताई। एसपी के आदेश पर एसडीआरएफ व पटना पुलिस के साथ टीम गठित कर तीन दिन तक खोजबीन की गई। शव मिलने पर फोटो से पहचान की गई।

फोटो से हुई युवक की पहचान

इसके बाद एसपी के आदेश पर टीम का गठन कर एसडीआरएफ व पटना पुलिस के साथ टीम गठित कर तीन दिन तक गंगा में आकर्ष की खोजबीन की गई। हालांकि, कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार को मालसलामी में गंगा घाट किनारे शव मिलने की सूचना मिली।  फोटो से उसकी पहचान कर स्वजन को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही आकर्ष का पूरा परिवार पटना के लिए रवाना हो गया।

सदर डीएसपी डा. शिब्ली नोमानी के अनुसार, शव देखकर प्रतीत होता है कि युवक की पहले धारदार हथियार से हत्या की गई और फिर शव को बांध कर गंगा नदी में बहा दिया गया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस अनुसंधान के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।  पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News