DESK: पटना में बेख़ौफ अपराधियों ने बीजेपी नेता के चाचा पिंकू मेहता और उनके मुंशी को गोली मार कर दोनों की हत्या कर दी। घटना पटना सिटी के बाईपास रोड की है। मृतकों की पहचान पटना सिटी के मेहंदीगंज निवासी संजीव कुमार (35 ) जबकि उनके मुंशी के रूप में राजेश कुमार (36) बताए जाते हैं। संजीव कुमार को अपराधियों ने सिर और सीने में 3 गोली मारी है जबकि राजेश कुमार को सिर और सीने में 2 गोली मारी गई है। इतना ही नहीं अपराधियों ने गोली मारने के बाद दोनों के शव को ईंट से कूचकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
संजीव कुमार और राजेश कुमार दोनों किसी पार्टी से लौट रहे थे। तभी बायपास के पास उसे अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और दनादन दोनों पर फायरिंग करने लगे। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं उन अपराधियों ने हत्या करने के बाद दोनों के शव को ईंट से कूचकर शवों को झाड़ियों में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को झाड़ियों से बरामद किया।
Holi Special Trains: रेलवे होली पर बिहार के लिए चला रहा स्पेशल ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई-यूपी के यात्री ध्यान दें
ग्रामीणों का कहना है कि संजीव कुमार कुछ महीने पहले एक जमीन गिरवी रखे थे। इसी को लेकर विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों ने भी यह आशंका जताई है कि इसी जमीन के विवाद को लेकर उनकी हत्या की गई है।
पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित रंजन का कहना है कि संजीव कुमार पेशे से एक किसान थे। लेकिन इसके साथ साथ वह जमीन का भी कारोबार करते थे। वहीं राजेश कुमार उनके मुंशी थे। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित रंजन का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा लग रहा है। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लालू-चिराग और मायावती सहित अन्य नेताओं पर गीत गाने वाले भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी पर FIR दर्ज https://t.co/2FVKhfUd6S #Bihar #BiharNews @laluprasadrjd #bhojpuri
— Top Bihar (@topbiharnews) February 25, 2023