ROHTASH: बिहार के रोहतास जिला से बड़ी खबर आई जहां रोहतास में युवती ने खुदकुशी की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता से युवती को बचा लिया गया है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवती ने खुदकुशी की कोशिश क्यों कि इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सासाराम में स्थित ऐतिहासिक शेरशाह सूरी का मकबरा परिसर में स्थित तालाब में एक युवती ने अचानक छलांग लगा दी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने किसी तरह से युवती को पानी से निकाला. जिससे उसकी जान बच गई. बेहोशी की हालत में युवती को सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.बताया जा रहा है कि युवती संभवत अपने बॉयफ्रेंड के साथ घूमने आई थी.
इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई और युवती पानी में कूद गई. युवती करगहर थाना क्षेत्र के सोनबरसा की रहने वाली है. अस्पताल में युवती की हालत सामान्य है. सदर अस्पताल में डॉक्टर युवती का इलाज कर रहे हैं. वहीं नगर थाने की पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.