लखीसराय. बिहार का लखीसराय सोमवार को बम विस्फोट की घटना से थर्रा उठा. घटना जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर गांव की है जहां हुए बम ब्लास्ट से दहशत फैल गया. धमाका इतना तेज था कि गांव मे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बम ब्लास्ट में बच्चे, महिला समेत कुल सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
बताया जाता है कि वलीपुर निवासी शंकर रजक के घर में निर्माण कार्य चल रहा है. इसी क्रम में ईंट के नीचे पॉलीथिन में छिपाकर तीन देशी बम रखा था जो कि दबाव पड़ने पर ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट की इस घटना में मंजू देवी, अनिता कुमारी, सुंदरी देवी, सोनू कुमार, बब्ली कुमारी, दिलखुश कुमार, मनी देवी घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्थानीय लोग भी बताते हैं कि धमाका काफी तेज था.
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर जांच के लिए पहुंचे. एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया जा रहा है. बताया जाता है कि शंकर रजक पटना में राज मिस्त्री का काम करते हैं,, वहीं लूटन रजक, महेंद्र रजक चेन्नई मे मजदूरी करते हैं. 9 अप्रैल को घर में शादी समारोह था जिसको लेकर निर्माण कार्य चल रहा था.
स्थानीय वलीपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह बताते हैं कि अचानक बम विस्फोट हुआ. धमाका काफी तेज था. शंकर रजक के घर से धुंआ भी निकल रहा था. जब दौड़कर घर के अंदर देखे तो महिला और बच्चे गंभीर रूप से जख्मी थे. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जख्मी महिला सुंदरी देवी ने बताया कि घर मे निर्माण कार्य चल रहा था. 9 अप्रैल को शादी है. इसी दौरान ईंट के नीचे पॉलीथिन मे तीन बम छिपाकर रखा था जो कि दबाव से ब्लास्ट कर गय.
मौके पर पहुंचे एसपी सुशील कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद और पिपरिया थानाध्यक्ष दिलीप कुमार घटना की जांच कर रहे हैं. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि सभी घायल सुरक्षित है. मामले की जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम भी भागलपुर से बुलायी जा रही है. जांच के बाद स्पष्ट हो पाऐगा कि आखिर बम कहां से लाया गया था.