बिहार के मोतिहारी जिले में एक पत्नी ने अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा और अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की शुरुआत एक मिस्ड कॉल से हुई, जिसके बाद प्रेम कहानी का अंत एक हत्या में बदल गया।
मिस्ड कॉल से शुरू हुआ प्यार
घोड़ासहन की रहने वाली नजिनी खातून ने एक दिन गलती से रोहित नामक युवक को मिस्ड कॉल कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया और धीरे-धीरे यह संबंध एक गहरे प्रेम में बदल गया। नजिनी का पति आफताब शहर में रहता था और केवल कुछ दिनों के लिए ही घर आता था, जबकि नजिनी अपने मायके में रहती थी। इस दौरान, उसने रोहित के साथ अवैध संबंध बना लिए।
पति की हत्या का षड्यंत्र
आफताब जब शहर से लौटकर घर आया, तो नजिनी को लगा कि वह फिर से शहर लौट जाएगा, लेकिन जब आफताब घर पर ही रुकने लगा, तो नजिनी ने अपने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर उसके हत्या की योजना बनाई। नजिनी ने रोहित को अपने सारे आभूषण और तीन लाख रुपए देकर हत्या के लिए तैयार किया।
निर्मम हत्या की वारदात
4 अगस्त की शाम को रोहित और उसके दोस्तों ने आफताब को घुमाने के बहाने स्कॉर्पियो में बैठाया और घोड़ासहन थाना क्षेत्र के बगहा बैंक टोला के पास ले जाकर चाकू से गोदकर और ईंट-पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद ग्रामीणों को संदेह हुआ और भीड़ जमा हो गई। रोहित के साथी मौके से फरार हो गए, लेकिन ग्रामीणों ने रोहित को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हत्या की योजना का पर्दाफाश
पति की मौत के बाद नजिनी अपने मायके लौट आई और पति की खोज का नाटक करने लगी। पुलिस की जांच में पता चला कि नजिनी का रोहित के साथ अवैध संबंध था। जब पुलिस ने रोहित से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरी हत्या की योजना का खुलासा कर दिया।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि किस तरह एक मिस्ड कॉल ने एक मासूम जीवन को खत्म कर दिया और प्यार की अंधी दौड़ में दो लोगों की जिंदगी बर्बाद हो गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।