Thursday, June 1, 2023
Homeअपराधबिहार में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट: पांच बदमाशों ने PNB में...

बिहार में दिनदहाड़े 12 लाख की लूट: पांच बदमाशों ने PNB में बोला धावा, 2 सुरक्षाकर्मियों को मारी गोली, एक की मौत

बिहार में हाजीपुर के सोनपुर में बदमाशों ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। सोनपुर में बरबट्टा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में 5 बदमाशों ने धावा बोलकर एक सुरक्षागार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि दूसरा गार्ड घायल है।

इसके बाद बैंक अधिकारियों और ग्राहकों को तमंचे की नोक पर लेकर करीब 12 लाख रुपए लूट लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की है।

पुलिस ने आसपास के जिलों को किया अलर्ट

मृतक सुरक्षाकर्मी होमगार्ड था। उसकी शिनाख्त महेश साह के रूप में हुई है। वह सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक गांव का रहने वाला था। वहीं, घायल होमगार्ड नरेश राय भी गोविंदचक के पास का रहने वाला था। उसे अस्पताल भेजा गया, लेकिन गंभीर हालत देखकर उसे पटना रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस टीम ने नाकेबंदी की है। पुलिस ने आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया है।

सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो मार दी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाश पांच की संख्या में थे। उन्होंने बैंक में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी। बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो उन्हें भी गोली मार दी। पांच राउंड फायरिंग की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News