पटना, बिहार – बिहार की राजधानी पटना में बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रेमी युगल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि लड़की के भाई ने गुस्से में आकर बोतल से वार कर दोनों की जान ले ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना बिहटा थाना क्षेत्र के कुंजवा गांव की है, जहां प्रतिमा रानी नाम की लड़की और अवनीश कुमार उर्फ रोशन नाम के लड़के के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। बताया जा रहा है कि रोशन, प्रतिमा को ट्यूशन पढ़ाने आता था, जिसके दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। गुरुवार को रोशन अपने घर से बात करते हुए निकला, लेकिन शुक्रवार सुबह तक वह वापस नहीं लौटा। इसी दौरान गांव में यह खबर फैल गई कि एक खंडहरनुमा मकान में एक प्रेमी युगल के शव पड़े हुए हैं।
भाई ने की निर्मम हत्या
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रतिमा के भाई विशाल कुमार ने दोनों को एक खंडहरनुमा मकान में साथ देखा और गुस्से में आकर रोशन पर बोतल से वार कर दिया। इसके बाद उसने टूटी बोतल से रोशन की हत्या कर दी। गुस्से से भरे विशाल ने अपनी बहन प्रतिमा की भी गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि विशाल पहले भी दोनों को समझा चुका था, लेकिन जब उनकी प्रेम कहानी जारी रही, तो उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस की कार्रवाई
बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।