छपरा. सारण जिले के सोनपुर में भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह उर्फ विनोद सिंह सम्राट से रंगदारी में 50 लाख रुपए मांगा गया है. यही नहीं कथित रूप से जेल से रंगदारी मांगने वाले कुख्यात ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. इसे लेकर भाजपा नेता ने सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस सूचना पर सोनपुर में हड़कंप मचा हुआ है.
भाजपा नेता ने बताया कि वे वर्तमान में सोनपुर के सबलपुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष हैं. साथ हीं क्रिकेट एसोसिएशन व वैशाली जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष के पद पर भी आसीन हैं.
50 लाख की रंगदारी
भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने एक दोस्त के यहां सोनपुर बरबट्टा में बैठे हुए थे. इसी बीच उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया. उन्होंने बताया कि कॉल करने वाले को वे पहचानते हैं. कॉल करने वाले ने बताया कि वह बेउर जेल से बोल रहा है और धमकी भरे लहजे में बोला कि अपनी जान माल की सुरक्षा चाहते हो तो रंगदारी के 50 लाख रुपये की व्यवस्था कर मुझे दो अन्यथा जान से मार देंगे. यही नहीं फोन करने वाले व्यक्ति का नाम लेते हुए बताया कि राजनीति और व्यवसाय करना है तो राहर दियारा का लोग तुम्हारे पास जाएगा और संपर्क करेगा. उसे 50 लाख रुपए दे देना अन्यथा मरने के लिए तैयार रहना. धमकी देने वाले ने यह भी बताया कि वह बेउर जेल में बंद है इसके बाद भी प्रशासन उसका कुछ नहीं बिगाड़ नहीं सकता है. इतना कहने के बाद फोन काट दिया.
बेउर जेल के अधिकारी ने रंगदारी मांगने की बात को किया खारिज
सोनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में बेउर जेल से फोन करने की बात सही साबित नहीं हुई है और मामला इंटरनेट कॉलिंग का है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है. बेउर जेल के अधिकारियों ने जेल से रंगदारी मांगने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि जिस कैदी का नाम लेकर रंगदारी मांगी गई है, उसकी निगरानी की जा रही है. वहीं एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.