Sunday, September 15, 2024
Homeक्राइममुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच समेत तीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लूटपाट के दौरान...

मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच समेत तीन पर ताबड़तोड़ फायरिंग, लूटपाट के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने मचाई दहशत

मुजफ्फरपुर: मीनापुर के अलीनेउरा इलाके में शनिवार देर शाम बेखौफ बदमाशों ने किराना दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले में पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश लूटपाट की नीयत से दुकान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने विरोध करने पर कारोबारी नंदलाल साह और उनके बेटे नीरज कुमार को गोली मारी। घटना के दौरान गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर को भी बदमाशों ने सिर में गोली मार दी।

घटना के बाद इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया। खून से लथपथ हालत में सभी घायलों को एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उचित इलाज न मिलने के कारण उन्हें बैरिया के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। अस्पताल में भी मरीजों को रोकने और इलाज में देरी को लेकर हंगामा हुआ, जिससे नाराज ग्रामीणों और अस्पताल कर्मियों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को बाद में पटना रेफर कर दिया गया। इस हमले में शामिल चार बदमाश दो बाइक पर सवार होकर आए थे, और उन्होंने घटना को अंजाम देने के बाद झपहां की ओर भाग निकले। पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद किए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि पुलिस की एक टीम गांव में कैंप कर रही है और दूसरी टीम बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News