Thursday, June 1, 2023
Homeअपराधजदयू नेता की गोली मारकर हत्या: घर के बाहर बैठे थे, तभी...

जदयू नेता की गोली मारकर हत्या: घर के बाहर बैठे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और ताबड़तोड़ दागीं गोलियां

कटिहार : बरारी थाना क्षेत्र के पूर्वी बारीनगर पंचायत के पोखर टोला निवासी जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो की गुरुवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। अपराधियों ने जदयू नेता के सीने पर चार गोलियां दागीं गोली लगने के बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैलाश महतो की उम्र 60 साल थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह वह अपने घर के दरवाजे की मुख्य सड़क पर स्थित अनिल साह के किराना दुकान के पास बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी उचला की ओर से पहुंचे। अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। सीने पर गोली लगने से जदयू नेता वहीं गिर पड़े। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी रेफरल अस्पताल की ओर भाग निकले। घटनास्थल पर ही जदयू नेता की मौत हो गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बरारी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार रजक मौके पर पहुंचे। घटना के पीछे जमीन विवाद कारण बताया जा रहा है। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी व विधायक ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। देर शाम सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश भी बरारी पहुंचे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News