Murder In Siwan: स्‍कूल जा रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या, गुस्‍साए लोगों ने किया सड़क जाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सिवान: असांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक शिक्षक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई है. शिक्षक बभनौली मध्‍य विद्यालय (Babhnauli Madhya Vidyalaya Teacher Murdered) में पढ़ाने जा रहे थे. इसी दौरान बभनौली चंवर के समीप चार-पांच की संख्‍या में रहे अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी. शिक्षक प्रमोद पांडेय (Teacher Pramod Pandey Murdered In Siwan) असांव थाना के पचबेनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

 घटना के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने रघुनाथपुर-दरौली सड़क जाम कर दिया है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share this content:

✍ लेखक का परिचय – गौतम कुमार एक समर्पित डिजिटल पत्रकार और हिंदी न्यूज़ इंडस्ट्री के अनुभवी लेखक हैं। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत वर्ष 2015 में की और तब से अब तक 1000+ लेख प्रकाशित कर चुके हैं, जो लाखों पाठकों तक पहुँचे हैं।🎙 TopBihar.com के संस्थापक के रूप में, गौतम का उद्देश्य है – बिहार और देशभर के पाठकों को तेज़, निष्पक्ष और भरोसेमंद खबरें पहुँचाना। वह Breaking News, Sarkari Yojana, Exams Updates, और Social Awareness विषयों में विशेषज्ञता रखते हैं।

Leave a Comment