Tuesday, September 17, 2024
Homeक्राइमबेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, एक ही परिवार के 4 लोगों...

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, एक ही परिवार के 4 लोगों का गला रेता, 3 की मौत

बेगूसरायः बिहार में अपराधी कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेगूसराय में एक साथ तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों का गला रेत दिया. इस घटना में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर स्थित चिरंजीवीपुर गांव की है.

घटना से इलाके में हड़कंप

मृतक की पहचान नागेंद्र सिंह का संजीवन महतो (40), उनकी पत्नी संजीता देवी और 10 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, घायल बेटे की पहचान 8 वर्षीय अंकुश कुमार के रूप मे हुईं है, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

पूरे परिवार एक ही घर में सोया था

परिजनों के मुताबिक संजीवन महतो अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था, तभी सोए अवस्था में अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से पति-पत्नी और दोनों बच्चों का गला रेत दिया. इस घटना में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई है. फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बछवाड़ा थाना पुलिस को दी. बछवाड़ा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ग्रामीणों का कहना है कि आपसी रंजिश में ही अपराधियों के द्वारा इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. यह भी बताया जा रहा है कि अपराधियों ने घटना के बाद मृतक के शरीर पर एसिड डाला दिया है. हालांकि इस घटना में अभी तक पुलिस के बयान नहीं आए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News