Thursday, June 1, 2023
HomeअपराधPatna: बहन की लव स्टोरी में 'विलेन' बना भाई, आशिक को चाय...

Patna: बहन की लव स्टोरी में ‘विलेन’ बना भाई, आशिक को चाय पीने बुलाया फिर दाग दी गोलियां

पटना. पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के समीप बीते 26 अप्रैल को हुए राजा कुमार हत्याकांड मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. प्रेम प्रसंग में राजा कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी और घटना को अंजाम प्रेमिका के भाई द्वारा ही दिया गया था. पुलिस ने प्रेमिका के भाई अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है.

पटना सिटी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिटी एसपी, पटना पूर्वी संदीप सिंह ने बताया कि हत्याकांड के बाद पटना सिटी एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था और टीम के सदस्यों ने दो दिनों के अंदर ही इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर दिया. सिटी एसपी ने बताया कि मृतक राजा कुमार का मालसलामी निवासी अभिषेक कुमार की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक अभिषेक को लग गई थी. उन्होंने बताया कि अभिषेक द्वारा राजा को इस संबंध में बार बार चेताए जाने के बाद भी राजा नहीं मान रहा था.

राजा के नहीं मानने पर उसने चाय पीने के बहाने 26 अप्रैल को गुड़ की मंडी बुलाया था. बाद में अभिषेक ने राजा को दो गोलियां मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया था. गौरतलब है कि घटना के वक्त पुलिस ने मृतक राजा कुमार के दोस्त और घटना के प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार को हिरासत में लिया था, जिससे कड़ी पूछताछ के दौरान राज उगला और राजा कुमार का मालसलामी की एक युवती के साथ प्रेम संबंध होने की बात बताई थी. पुलिस ने पूरे मामले का तकनीकी अनुसंधान कर कांड का सफल उद्भेदन कर लिया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News