उत्तर प्रदेश के कानपुर में इंटर का छात्र सुसाइड नोट लिखकर घर से निकल गया। जिसका शव नहर में मिला। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त बेटे के रूप में की। जिससे घर में कोहराम मच गया। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी बहन से पापा मम्मी को संभालने की बात लिखा है।
इसके साथ उन्होंने लिखा कि आज मुझसे फिर गलती हो गई। मुझे पता है कि पापा आप दो-तीन दिन गुस्सा करते हैं फिर नॉर्मल हो जाते हैं। पर मैं आज अपनी नजरों में बहुत गिर गया हूं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल ने बताया कि सर्विलांस के माध्यम से पूरे मामले की जांच की जा रही है।
मामला अरमापुर थाना क्षेत्र का है। 17 वर्षीय नितिन पुत्र नीतेश ने बीते 15 जनवरी को एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें उसने जानकारी दी कि उससे बहुत बड़ा अपराध हो गया है। जिससे वह अपनी नजरों में ही गिर गया है। ऑनलाइन गेम के दौरान काफी रुपए हार चुका है। सुसाइड नोट में कितने रुपए हारा है। इस संबंध में कुछ भी नहीं लिखा है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
पत्र में लिखा है कि पापा मम्मी और मेरी प्यारी बहनों ‘लव यू’ अपना ख्याल रखना। पत्र में नाना नानी का भी जिक्र किया है। जिसमें लिखा है कि ‘प्रिया दी’ और ‘प्रीति दी’ तुम सभी को संभाल लेना। आज मुझसे फिर से गलती हो गई है। पापा खुश रहा करिए, आपकी हंसी बहुत ही प्यारी है। मामा आप तो मेरी ‘एंजेल’ हो। पर आज की गलती के कारण में अब आपसे और नजरे नहीं मिल पाऊंगा। पत्र पढ़कर घरवालों के आंसू नहीं रख रहे हैं। पुलिस के अनुसार नितिन पिता के बैंक अकाउंट से 50 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में हार गया था।
क्या कहते हैं पुलिस उपायुक्त पश्चिम?
इस संबंध में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि मृतक ऑनलाइन एक्टिव रहता था। अपने माता-पिता के अकाउंट को भी संचालित करता था। अकाउंट से कई ट्रांजैक्शन भी हुए हैं। जिससे मृतक को काफी नुकसान हुआ है। सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया है। मोबाइल में कई एप भी है। जिन्हें जाने से पहले उसने डिलीट कर दिया है। डिलीट डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए साइबर सेल को लगाया गया है।