SP ऑफिस से 300 मीटर दूर ज्वेलरी दुकान में अपरधियों ने की दिनदहाड़े लूटपाट, मारी 6 गोली…

Top Bihar
2 Min Read

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NALANDA: (राकेश कुमार) नालंदा जिले के बिहारशरीफ में एसपी ऑफिस से 300 मीटर दूर ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने दुकानदार को 6 गोली मारकर लूट को अंजाम दिया है। लूट की रकम को लेकर अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूचना के बाद मौके पर 3 थानों की पुलिस पहुंच गई है। मामला सोहसराय थाना क्षेत्र की मगध कॉलोनी का है।

गोली लगने के बाद सुहागन ज्वेलर्स के मालिक सुमन कुमार चिंटू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनकी हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है। लगातार गोली चलने से घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी। बड़ी संख्या में लोग दुकान के पास जुटे हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले तो पांच बदमाश खरीददार बनकर दुकान के अंदर घुसे थे। इसके बाद दुकानदार और बदमाशों में बहस और झड़प हो गई। कुछ ही देर में बदमाशों ने दुकानदार को गोली मार दी। इसके बाद फायरिंग करते हुए मौके पर से फरार हो गए। पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। दुकानदार के परिजन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। दिनदहाड़े हुई लूट से लोगों में भय का माहौल है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Share This Article
Leave a comment