Sawan 2023 Date: जब भगवान विष्णु चार माह के लिए योगनिद्रा में जाते हैं तो धरती का कार्यभार भगवान शिव को सौंप देते हैं. इस दौरान भगवान शिव धरती की कार्यभार संभालते हैं और ये चार महीने भोलेनाथ की अराधना के लिए बेहद ही शुभ माने जाते हैं. इन्हीं चार महीनों में सावन का महीना भी आता है जो कि धार्मिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है और इस दौरान सोमवार के व्रत कर भोलेनाथ को प्रसन्न किया जाता है. कहते हैं यदि कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धाभाव से सावन के सोमवार का व्रत करें व शिवलिंग पर जल अर्पित करें तो भगवान शिव उसे कभी निराश नहीं करते. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू होगा सावन का महीना और सावन में आने वाले सभी व्रत—त्योहारों की लिस्ट.
सावन 2023 कब होगा शुरू?
यह साल इस बार बेहद ही खास है क्योंकि 19 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है जब सावन एक नहीं बल्कि दो महीने का होगा. क्योंकि इस साल अधिकमास भी लग रहा है और इस वजह से सावन 59 दिनों तक रहेगा. ऐसे में भोलेनाथ की अराधना के लिए आपके पास काफी समय है. पंचांग के अनुसार सावन का महीना 4 जुलाई 2023, मंगलवार के दिन शुरू होगा और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा. इस बीच 18 जुलाई 2023 से लेकर 16 अगस्त 2023 तक अधिकमास रहेगा. इस बार सावन के सोमवार 4 नहीं बल्कि 8 होंगे.
सावन 2023 के व्रत त्योहार
- 4 जुलाई 2023, मंगलवार: सावन आरंभ
- 6 जुलाई 2023, गुरुवार: संकष्टी चतुर्थी
- 13, जुलाई 2033, गुरुवार: कमिका एकादशी
- 14 जुलाई 2023, शुक्रवार: प्रदोष व्रत
- 15 जुलाई 2023, शनिवार: मासिक शिवरात्रि
- 16 जुलाई 2023, रविवार: कर्क संक्रांति
- 17 जुलाई 2023, सोमवार: श्रावण अमावस्या
- 29 जुलाई 2023, शनिवार: पद्मिनी एकादशी
- 30 जुलाई 2023, रविवार: प्रदोष व्रत
सावन सोमवार व्रत का महत्व
इस साल सावन का महीना 59 दिनों का होगा और ऐसे में सोमवार के व्रत 8 पड़ेंगे. जबकि आमतौर पर सावन के महीने में 4 या 5 सोमवार के व्रत होते हैं. कहते हैं सावन में सोमवार के व्रत रखने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इस दौरान भोलेनाथ का पूजन करते समय शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल, गुड़, अक्षत, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित किए जाते हैं. इसके अलावा पीले रंग का कनेर का फूल भोलेनाथ को बहुत प्रिय है ऐसे में यदि कनेर का फूल भी उन्हें अर्पित किया जाए तो वह प्रसन्न होते हैं. जिस व्यक्ति पर भोलेनाथ की कृपा होती है उसके जीवन में आ रहे सभी कष्टों का नाश होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. topbihar.Com इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.