Sunday, September 15, 2024
Homeधर्मSawan 2024 Date: साल 2024 में किस दिन से शुरु हो रहा...

Sawan 2024 Date: साल 2024 में किस दिन से शुरु हो रहा है सावन का महीना, जानें महत्व और कैसे करें भोलेनाथ की आराधना

Sawan 2024 Date: श्रावण माह 22 जुलाई से शुरु हो रहा है. इस माह को भोलेनाथ (Bholenaath) का प्रिय माह कहा जाता है. मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस माह को विशेष माना जाता है, इसीलिए इस दौरान भोलेनाथ शिव शंकर (Shiv Shankar) की आराधना करने का बहुत महत्व है.

2024 में श्रावण कब शुरू होगा?

साल 2024 में सावन का महीना (Sawan 2024) 22 जुलाई, सोमवार के दिन से शुरु हो रहा है. इस दिन सावन के पहले सोमवार (First Somwar of Sawan) का व्रत रखा जाएगा. साल 2024 में संयोग से श्रावण माह की शुरुवात सोमवार के दिन से हो रही है. इस माह में शिव शंभू और आदि शक्ति मां पार्वती (Maa Parvati) की आराधना की जाती है.

साल 2024 सावन में कितने सोमवार हैं?

साल 2024 सावन या श्रावण माह में इस बार कुल 5 सोमवार पड़ेंगे.

  • सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई  2024
  • सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024
  • सावन का तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024
  • सावन का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024
  • सावन का पंचवा सोमवार 19 अगस्त 2024

सावन में जल चढ़ाने का महत्व?

सावन का महीना बहुत पवित्र होता है. इस माह में शिव जी को जल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है भोलेनाथ अपने भक्तों से मात्र एक जल लोटे से प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं. इसी के साथ भोलेनाथ को बेलपत्र और धतुरा भी चढ़ाया जाता है, ऐसा करने से सभी दुखों का नाश होता है.

सावन के 16 सोमवार की शुरुआत कब से करें?

अगर कोई जातक या कन्या 16 सोमवार व्रत की शुरुआत करना चाहता है तो श्रावण माह से इसकी शुरुआत कर सकता है.ऐसी मान्यता है कि सोमवार के 16 व्रत रखने से मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है. इसीलिए माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रुप में प्राप्त करने के लिए यह व्रत रखा था.

सावन में इन मंत्रों का करें जाप

सावन में भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए इन मंत्रों का निरंतर जाप करते रहें.
‘ॐ शंकराय नमः’
‘ॐ महादेवाय नमः’
‘ॐ महेश्वराय नमः’
‘ॐ श्री रुद्राय नमः’
‘ॐ नील कंठाय नमः’

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि topbihar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News