जब सलमान खान ने एक साथ दो फिल्मों में किया कैमियो, एक ब्लॉकबस्टर तो दूसरी पिक्चर का हुआ था बुरा हाल

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. अगर किसी फिल्म में वो कुछ मिनट के लिए भी नजर आ जाएं तो उस फिल्म को लेकर खूब बज बन जाता है. वो कई फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आए हैं. अब से लगभग 17 साल पहले एक ही दिन दो ऐसी फिल्में आई थीं, जिन दोनों में सलमान खान थे.

दो में से एक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, लेकिन दूसरी बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने में फेल हो गई थी. पहली फिल्म का नाम है ‘ओम शांति ओम’, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. दूसरी फिल्म है रणबीर कपूर और सोनम कपूर की ‘सावरिया’.

Table of Contents

शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्म का क्लैश

‘ओम शांति ओम’ और ‘सावरिया’ दोनों ही 9 नवंबर 2007 को रिलीज हुई थी. यानी दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हुआ था. ‘ओम शांति ओम’ फिल्म में ‘दीवानगी दीवानगी’ के नाम से एक गाना था, जिसमें बॉलीवुड के लगभग 30 सितारे नजर आए थे. सलमान ने भी उसी गाने में कैमियो किया था.

रणबीर कपूर और सोनम कपूर दोनों ने ही ‘सावरिया’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये दोनों की ही पहली फिल्म थी, लेकिन शाहरुख की फिल्म के साथ क्लैश होने की वजह से इसे फ्लॉप का सामना करना पड़ा था. सलमान ने इसमें ईमान नाम का कैरेक्टर प्ले किया था, जो कि कैमियो रोल था.

शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्म की कमाई

बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो ‘ओम शांति ओम’ 40 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई थी और दुनियाभर में इस फिल्म ने 149 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और ब्लॉकबस्टर का टैग अपने नाम कर लिया था. दूसरी ओर ‘सावरिया’ अपना बजट भी नहीं वसूल पाई थी. इस फिल्म को बनाने में 45 करोड़ रुपये का खर्च आया था, लेकिन वर्ल्डवाइड इस पिक्चर ने 39 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था.

Share this content:

admin

Leave a Comment