Thursday, June 1, 2023
HomeमनोरंजनAdah Sharma: The Kerala Story की एक्ट्रेस हुईं रोड एक्सीडेंट का शिकार,...

Adah Sharma: The Kerala Story की एक्ट्रेस हुईं रोड एक्सीडेंट का शिकार, ट्वीट कर फैंस को दिया हेल्थ अपडेट

Adah Sharma Health Update: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का कुछ लोगों जी जान लगा कर विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों फिल्म देखने के बाद मूवी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ‘द केरल स्टोरी’ पर हो रहे हैं विवाद पर अभी तक कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए है। कुछ राज्यों में फिल्म को Tax Free कर दिया और कई जगहों पर इस फिल्म कि रिलीज पर रोक लगा दी है। ऐसे में भी फिल्म The Kerala Story ने  बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। हाल ही में ‘द केरल स्टोरी’ की एक्ट्रेस अदा शर्मा का रोड़ एक्सीडेंट हुआ था।

जान से मारे की कोशिश –

बता दें कि अदा शर्मा इस  समय अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस और डायरेक्टर सुदीप्तो सेन 14 मई को हिंदू एकता यात्रा में शामिल होने के लिए करीमनगर जाने वाले थे, लेकिन उनका रोड एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद से कुछ लोगों का कहना है कि ये एक्सीडेंट नहीं है एक्ट्रेस और डायरेक्टर को जान से मारे की कोशिश की गई है पर सच्चाई क्या है ये तो अभी किसी को पता नहीं चली है। अब अदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है।

अदा शर्मा का हेल्थ अपडेट –
अदा शर्मा ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों मैं ठीक हूं, हमारे एक्सीडेंट को लेकर आने वाली खबरों की वजह से बहुत सारे मैसेजेस मिल रहे हैं। पूरी टीम और हम सब ठीक हैं कोई चिंता की बात नहीं है। आप सबके प्यार के लिए धन्यवाद।’ इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर ने रोड एक्सीडेंट को लेकर जानकारी दी थी।

बॉक्स ऑफिस –
Adah Sharma की फिल्म The Kerala Story ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ये मूवी शनिवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। साल 2023 की ये चौथी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है।

फिल्म की स्टार कास्ट –
फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी भी लीड रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया है और इसके प्रोड्यूसर विपुल शाह हैं।

पहली कमाई 51 रुपए…बीवी के साथ 33 फिल्मों में किया काम, बॉलीवुड के मेगास्टार की मां हैं ये औरत, बूझो तो जानें

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News