Sunday, June 4, 2023
HomeमनोरंजनAmitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने किया एलन मस्क के लिए ट्वीट, ट्विटर...

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने किया एलन मस्क के लिए ट्वीट, ट्विटर मालिक से हाथ जोड़कर कही ये बात

अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम उन चुनिंदा सेलेब्स में शुमार है, जो फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ट्विटर तक पर खूब एक्टिव रहते हैं, वहीं अमिताभ ब्लॉग लिखना भी मिस नहीं करते हैं। ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पोस्ट्स पर उनसे गलती हो जाती हैं, जिसे ट्विटर (Twitter) पर सुधार नहीं सकते हैं। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने ट्विटर के मालिक यानी एलन मस्क (Elon Musk) के लिए ट्वीट किया है और हाथ जोड़कर एक विनती की है।

क्या है अमिताभ बच्चन का ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने बीती देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ अरे, ट्विटर मालिक भैया  , ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज! बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और गलत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं।’ सोशल मीडिया यूजर्स अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ उन्हें ट्विटर ब्लू लेने की सलाह दे रहे तो कुछ कह रहे हैं कि थोड़ा सतर्क रहकर ट्वीट किया करें। अमिताभ ने ये ट्वीट, 19 अप्रैल को रात 11.13 मिनट पर किया।

क्यों किया अमिताभ ने ये ट्वीट

दरअसल अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ के ट्विटर पोस्ट्स की जो बात बाकी सेलेब्स से उन्हें अलग बनाती है, वो है ट्वीट्स के नंबर्स।अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट्स को नंबर देते हैं, जैसे उनके लेटेस्ट ट्वीट के आगे उन्होंने T 4622 लिखा था। तो कई बार न सिर्फ इन नंबर्स में बल्कि लिखने में भी कुछ गलतियां हो जाती हैं और ये बात तो सभी जानते हैं कि आप ट्वीट्स को एडिट नहीं कर  सकते हैं।

अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

गौरतलब है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं। अमिताभ अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। वहीं अमिताभ के खाते में आने वाले वक्त में भी कई बड़ी फिल्में शुमार हैं। अमिताभ, प्रभाष स्टारर फिल्म आदिपुरुष से लेकर दीपिका पादुकोण के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे। वहीं दीपिका के साथ वो द इंटर्न के रीमेक में भी नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News