Monday, September 16, 2024
HomeमनोरंजनबॉलीवुडBorder 2 की रिलीज डेट फाइनल! सनी देओल के साथ ये एक्टर...

Border 2 की रिलीज डेट फाइनल! सनी देओल के साथ ये एक्टर भी आएगा नजर

पिछले साल अगस्त में ऐसी खबरें सामने आई थी कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल बनने वाला है. बताया गया था कि इसके लिए जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता और भूषण कुमार ने कोलैबोरेट किया है. ऐसी भी जानकारी सामने आई थी कि इस बार डायरेक्शन का जिम्मा निधि संभालेंगी. अब इस फिल्म से जुड़ी कुछ नई जानकारी सामने आई है. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी पता चला है.

पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट करेंगे. वहीं ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स इस फिल्म को साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने वाले हैं. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया, “‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी 2026 को रिलीज करने का टारगेट है. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज पर बेस्ड फिल्म होने की वजह कर मेकर्स को ऐसा लगता है कि इस फिल्म को रिलीज करने के लिए इससे बेहतर डेट नहीं हो सकती है.”

कब तक काम शुरू करेंगे आयुष्मान और सनी?

ये पहले से ही जानकारी है कि सनी देओल इस फिल्म में अपने उसी पुराने मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में दिखेंगे और उनके साथ आयुष्मान खुराना भी होंगे. वहीं अब दोनों एक्टर की इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से ये भी बताया गया, “‘बॉर्डर 2’ फिल्म अपनी राइटिंग स्टेज में चल रही थी और अब टीम ने एक ऐसी स्क्रिप्ट बना ली है, जो लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.” ये भी कहा जा रहा है कि साल के आखिर तक सनी देओल और आयुष्मान इस फिल्म को शुरू करने को लेकर एक्साइटेड हैं.

बहरहाल, सनी और आयुष्मान के अलावा और कौन-कौन से सितारे इस फिल्म का हिस्सा होंगे. इसको लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं है. पहले पार्ट में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, जैसे सितारे नजर आए थे. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 39.46 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर हुई थी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News