Sunday, September 15, 2024
Homeमनोरंजनबॉलीवुडपहले अमिताभ, फिर अनिल कपूर और अब जैकी श्रॉफ, आखिर क्यों इन...

पहले अमिताभ, फिर अनिल कपूर और अब जैकी श्रॉफ, आखिर क्यों इन सितारों को सता रही पर्सनालिटी राइट्स की चिंता

DESK: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले को कई संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है। यह पहली बार नहीं है कि किसी बॉलीवुड अभिनेता ने गोपनीयता और प्रचार अधिकार के लिए अदालत से मदद मांगी है। एक्टर से पहले भी अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन इस तरह का मामला लिए कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने दोनों की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला भी पक्ष में सुनाया था। अब मुद्दा आता है कि एक के बाद एक ये एक्टर्स क्यों आगे आ रहे हैं और व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

क्यों अमिताभ और जैकी ने किया केस

बात शुरू करते हैं जैकी श्रॉफ से कि क्यों उन्होंने ये केस किया। यह मामला उन संगठनों के खिलाफ दायर किया गया है जो जैकी श्रॉफ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना व्यावसायिक लाभ के लिए कर रहे हैं। एक्टर का कहना है कि उनके आवाजा, उनकी चाल ढाल और उनके तकिया कलाम का इस्तेमाल बिना उनकी अनुमति के पैसा कमाने के लिए किया जा रहा है, जो कि गलत है। इससे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लोगों को अभिनेता की नकल करने और उनकी सहमति के बिना उनकी आवाज का इस्तेमाल करने से रोकने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था। उस मामले में भी एक्टर का यही कहना था कि इसका इस्तेमाल व्यावसायिक और वित्तीय लाभ के लिए किया जा रहा है।

इस वजह से परेशान हुए थे अनिल 

वहीं पिछले साल अनिल कपूर ने भी अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इस साल जनवरी में अनिल कपूर ने केस जीता। इसमें उन्होंने ‘झकास’ शब्द वाला तकिया कलाम, अपने नाम, आवाज, बोलने के तरीके, छवि, समानता और हावभाव की सुरक्षा की मांग की। उनका कहना था कि इसका प्रयोग वित्तीय लाभ और गलत तरीके से न किया जाए।

ये भी हो सकती है एक बड़ी समस्या

ऐसे में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने ऐसा क्यों किया ये तो उनके केस को समझने के बाद साफ हो गया है। इन सभी कलाकारों ने अपनी वजहें कोर्ट के सामने रखी हैं, लेकिन इन दिनों कई और चीजों का खतरा भी मंडरा रहा है। ये खतरा है डीपफेक, एआई वीडियो और मिस्लीडिंग कंटेंट का। गौर करें तो ये भी एक वजह है कि एक्टर्स बचाव चाह रहे हैं। आज के दौर में किसी के भी वीडियो और तस्वीरों का आसानी से गलत इस्तेमाल हो रहा है और फिर सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल भी हो जाते हैं। इसका शिकार बॉलीवुड के कई सितारे हो चुके हैं। इनमें रश्मिका मंदाना, कटरीना कैफ, आमिर खान, अल्लू अर्जुन जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News