साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) पहली बार एस एस राजामौली के साथ काम करने जा रहे हैं. इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों के ही फैन्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं. हालांकि, दोनों के साथ आने की चर्चा लंबे समय से हो रही है, लेकिन इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. इस फिल्म को फिलहाल के लिए ‘SSMB29’ नाम दिया गया. अब इस फिल्म को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
राजामौली और महेश बाबू के इस अपकमिंग फिल्म को एक एक्शन एडवेंचर थ्रिलर बताया जा रहा है. इसे लेकर ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि यह फिल्म देश की सबसे महंगी फिल्म हो सकती है, जिसका बजट 1000 करोड़ रुपए होगा. मेकर्स की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट में तेजी नहीं दिख रही है. अब इस फिल्म का कनेक्शन हॉलीवुड से भी बताया जा रहा है.
राजामौली की फिल्म का हॉलीवुड से कनेक्शन
सूत्रों की मानें तो, राजामौली इस फिल्म के लिए हॉलीवुड के स्टूडियो के साथ डील करने में लगे हुए हैं. वैसे तो इस फिल्म का मार्केट काफी बड़ा है, लेकिन हॉलीवुड स्टूडियो के साथ अगर इसकी डील हो जाती है तो ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर छा जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि हॉलीवुड के साथ डील करने की वजह से ही इस फिल्म की अनाउंसमेंट को लेकर देरी हो रही है. फिलहाल ‘SSMB29’ का हॉलीवुड स्टूडियो से जुड़ने की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं दी गई है. इसमें भारतीय स्टार्स के साथ ग्लोबल स्टार के भी शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिसमें महेश बाबू लीड रोल में होंगे. सामने आ रही ये खबरें फिल्म के बजट को पूरी तरह से जस्टिफाई कर रही हैं. ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले राजामौली की फिल्मों में आमतौर पर 2 साल का वक्त लगता है. इसी को ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 2027 तक रिलीज हो सकती है. राजामौली भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी फेमस हैं.
फिल्म के टाइटल पर भी हो रही काफी चर्चा
इस फिल्म को तेलुगु के सीनियर प्रोड्यूसर केएल नारायण प्रोड्यूस करने वाले हैं. ‘SSMB29’ में विजुअल डेवलपमेंट आर्टिस्ट टी पी विजयन भी काम कर रहे हैं उन्हीं के पोस्ट के बाद से लोग इस फिल्म के टाइटल को लेकर चर्चा करने लगे थे. दरअसल, उन्होंने 23 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गोल्डन ईगल विंग्स की एक तस्वीर शेयर की और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में ”#SSMB29 #SSMB29DIARIES” लिखा. जिसके बाद लोगों ने महेश बाबू और राजामौली की अपकमिंग फिल्म को ‘गरुड़ा’ के साथ जोड़कर देखने लगे. इसे लेकर कई यूजर्स ने पोस्ट भी किया, लोगों की एक्साइटमेंट सिर्फ एक पोस्ट पर इतनी दिखी, तो फिल्म के लिए उनकी एक्साइटमेंट का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
साल के आखिर तक हो सकती है अनाउंसमेंट
हाल ही में आई गल्ट की रिपोर्ट में लोगों की इस खलबली को थोड़ा रोक दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, ‘SSMB29’ और ‘गरुड़ा’ एक नहीं बल्कि दो अलग प्रोजेक्ट्स हैं और दोनों में कोई कनेक्शन नहीं है. फिल्म अभी अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी. कहा जा रहा है कि ये फिल्म हिंदू मायथोलॉजी पर बेस्ड होने वाली है, जिसमें महेश बाबू हनुमान के रोल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म को लेकर वैसे तो कई रिपोर्ट देखी जा रही है, लेकिन इसके ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही इसके बारे में कुछ कंफर्म कहा जा सकता है.
जनवरी में ‘गुंटूर कारम’ में आए थे नजर
महेश बाबू की बात करें तो इससे पहले उन्हें ‘गुंटूर कारम’ में देखा गया है. ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर ने ही काफी धमाल मचा दिया था. इसका ट्रेलर तेलुगू भाषा में सबसे ज्यादा बार देखा गया , ये रिकॉर्ड सिर्फ 24 घंटे में टूटा था. यूट्यूब पर इसके ट्रेलर को 37 मिलियन बार देखा गया. इसके अलावा हाल ही में महेश बाबू को लेकर एक और खबर आई कि वो ‘मुफासा: द लायन किंग’ के तेलुगू वर्जन में आवाज देंगे.