Friday, September 13, 2024
HomeमनोरंजनबॉलीवुडStree 2 Movie Review in Hindi: स्त्री 2 को रोकना मुश्किल ही...

Stree 2 Movie Review in Hindi: स्त्री 2 को रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है, जानें कैसी है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2, पढ़ें मूवी रिव्यू

Stree 2 Movie Review in Hindi: स्त्री फिल्म छह साल पहले 2018 में रिलीज हुई थी. 25 करोड़ के मामूली बजट वाली इस फिल्म ने डेढ़ सौ करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार किया था. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. अब साल 2024 है और स्त्री 2 लौट आई है. उसी डायरेक्टर, उसी स्टारकास्ट और एक ऐसे कैरेक्टर के साथ जिसकी चंदेरी में दहशहत है. जी हां, स्त्री के जाने के बाद अब चंदेरी में सरकटा आ गया है. स्त्री जहां पुरुषों को उठाया करती थी, वहीं सरकटे के निशाने पर चंदेरी की लड़कियां हैं. अब चंदेरी में कोई भी दिक्कत आएगी तो उससे निबटने के लिए बिक्की ऐंड कंपनी तो आएगी ही. जिसमें पंकज त्रिपाठी भी शामिल हैं. बस, सरकटे से निबटने की जिम्मेदारी श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और उनके दोस्तों की है.

स्त्री 2 की कहानी और डायरेक्शन

सरकटे का खात्मा कैसे होता है? श्रद्धा कपूर किस तरह बिक्की ऐंड कंपनी की मदद करती है? इन सवालों के जवाब तो स्त्री देखने पर ही मिलेंगे. लेकिन फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का मजेदार छौंक है. फिल्म का पहला हाफ सरपट दौड़ता है और सरकटे के दर्शन के साथ डराता भी है तो विक्की ऐंड कंपनी की हरकतों से गुदगुदाता भी है. लेकिन सेकंड हाफ में आकर अमर कौशिक थोड़े उलझ जाते हैं. जिस तरह से सरकटे से निबटा जाता है और चीजों को दिखाया जाता है, वहां माहौल थोड़ा खींचा हुआ सा लगता है. बाकी, स्त्री 2 में ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत तो है नहीं. फिर समय-समय पर आपको कुछ कैमियो भी नजर आएंगे, तो उनके लिए तैयार रहें. हां ध्यान रहे, फिल्म एक मैसेज लेकर भी आई है.

स्त्री 2 में एक्टिंग

अब एक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव उर्फ बिक्की की टाइमिंग कमाल है. उन्होंने बिक्की के कैरेक्टर को ऐसा पकड़ा है जो बाकी किसी के बस की बात नहीं. फिर अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति भी अच्छा साथ देते हैं. लेकिन हंसाने के चक्कर में कहीं-कहीं मामला थोड़ा लाउड कर जाते हैं. श्रद्धा कपूर ने अच्छा काम किया है. उनकी जिस तरह की अनाम और रहस्यमय छवि बनाई गई है, उसे श्रद्धा कपूर ने बहुत ही ईमानदारी के साथ परदे पर पेश किया है. पंकज त्रिपाठी जिस अंदाज में डायलॉग बोलते हैं, वो मजेदार हैं. उनके वनलाइनर फैन को शर्तिया गुदगुदाएंगे.

स्त्री 2 वर्डिक्ट

स्त्री 2 के वर्डिक्ट की बात करें तो स्त्री के फैन्स के लिए ये एक परफेक्ट फिल्म है. फिर जो हॉरर कॉमेडी के शौकीन हैं उन्हें भी पसंद आएगी. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी के फैन्स भी इस फिल्म को पसंद करेंगे. फिल्म में कई सीन और बातें अटपटी लग सकती हैं. लेकिन हॉरर कॉमेडी के नाम पर इन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है. इस तरह स्त्री 2 का भरपूर फायदा तभी उठाया जा सकता है, जब इसमें दिमाग नहीं बल्कि दिल लगाया जाए.

रेटिंग: 3.5/5 स्टार
डायरेक्टर: अमर कौशिक
कलाकार: राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News