Sunday, June 4, 2023
HomeमनोरंजनDon 3: अब शाहरुख खान नहीं रणवीर सिंह बनेंगे डॉन? जानिए फरहान...

Don 3: अब शाहरुख खान नहीं रणवीर सिंह बनेंगे डॉन? जानिए फरहान अख्तर की फिल्म में क्यों हुआ ये बड़ा बदलाव

Don 3: ‘पठान’ के ब्लॉकबस्टर होने के बाद एक बार फिर शाहरुख खान का जलवा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. किंग खान के फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटिड हैं. हाल ही में शाहरुख को लेकर खबर आई थी कि वह फरहान अख्तर की डॉन 3 से बाहर हो गए हैं. इस खबर ने एसआरके फैंस को काफी निराश किया था. अब इसी खबर से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है.

खबरों की मानें तो फरहान की फिल्म में अब डॉन का किरदार शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह निभाने वाले हैं. यानी अब कई मुलकों की पुलिस शाहरुख को नहीं बल्कि रणवीर को ढूंढती हुई नजर आएगी. रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स डॉन 3 के लिए नए ‘ए-लिस्टर’ एक्टर के साथ बातचीत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस हिट फ्रेंचाइजी के लिए अब रणवीर सिंह के नाम पर मुहर लग गई है.

मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान के फिल्मो से बाहर होने के बाद मेकर्स को किसी ऐसे एक्टर की तलाश थी जिसपर लोग भरोसा कर सकें. जिसके बाद उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद रणवीर सिंह का नाम फाइनल किया है. खबर ये खबरें सही साबित होती हैं तो रणवीर सिंह के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. रणवीर सिंह जब-जब पर्दे पर आते हैं धमाल मचा देते हैं. ऐसे में उन्हें इस तरह के किरदार में पहली बार देखा जाएगा. शाहरुख के फिल्म से जाने से जहां लोगों को निराशा हुई होगी अब वह रणवीर का नाम सुनकर खुश हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें – Radhe Maa Son Debu: इंस्पेक्टर बन राधे मां के बेटे ने किया डेब्यू, रणदीप हुड्डा की इस वेब सीरीज में दिखाया जबर एक्शन

 

माना ये भी जा रहा है कि मेकर्सं ने रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 की अनाउंसमेंट के लए एक वीडियो भी शूट कर लिया है. जल्द ही प्रोड्क्शन हाउस रणवीर के इस वीडियो को रिलीज करेगा. मेकर्स भी इस प्रोजेक्ट में अब देरी करना नहीं चाहते हैं. खबरों के मुताबिक, फरहान अख्तर तीनों पीढ़ियों- अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और जेन-नेक्स्ट स्टार को डॉन 3 में एक साथ लाने का विचार लेकर आए थे, हालांकि, शाहरुख खान को ये फैसला कुछ खास रास नहीं आया जिसके चलते उन्होंने फिल्म से खुद को बाहर कर लिया.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News