Monday, September 16, 2024
HomeमनोरंजनWarning 2 लेकर आ रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल, ट्रेलर के बाद शेयर...

Warning 2 लेकर आ रहे हैं गिप्पी ग्रेवाल, ट्रेलर के बाद शेयर की नई तस्वीर तो फैंस बोले- आग लगाने को हैं तैयार

Gippy Grewal Warning 2 New Pics: कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजा ही मौजा के बाद गिप्पी ग्रेवाल 2 फरवरी 2024 को वॉर्निंग 2 लेकर लॉट रहे हैं, जिसका बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार भी मिला था. इसी बीच गिप्पी ग्रेवाल ने वॉर्निंग 2 के सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है और फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर गिप्पी ग्रेवाल ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, कौन कौन इंतजार कर रहा है वॉर्निंग 2 की? रह गए सिर्फ दो दिन.  #Warning2 #2ndFeb #gippygrewal. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने फायर इमोजी शेयर कर दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा, बस इसी का इंतजार है.


बता दें, वॉर्निंग 2 अपकमिंग पंजाबी एक्शन मूवी है, जिसे अमर हुंडल ने डायरेक्ट किया है. जबकि लिखा और प्रोड्यूस गिप्पी ग्रेवाल ने कििया है. फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसका हाल ही में दमदार एक्शन ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा जसमीन बसीन, प्रिंस कंवलजीत सिंह, राहुल देव, धीरज कुमार, जग्गी सिंह अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि साल 2023 में मित्रां दा ना चलदा, कैरी ऑन जट्टा 3 और मौजां ही मौंजा साल 2023 में गिप्पी ग्रेवाल की फिल्में रिलीज हुई थीं. वहीं 2024 में जट नु चु़ड़ैल, वॉर्निंग 2 और फट्टे डिंडे चक्क रिलीज होने वाली हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Latest News