Mirzapur 3 Bonus Episode: खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी. ‘मिर्जापुर’ के तमाम फैन्स के लिए एक ऐसी खबर सामने आई है, जो किसी खुशखबरी से कम नहीं है. 5 जुलाई को मेकर्स ने ‘मिर्जापुर 3’ रिलीज की थी. तीसरे सीजन में टोटल 10 एपिसोड थे. 10 एपिसोड देखने के बाद लोगों को लगा कि अब आगे की कहानी जानने के लिए चौथे सीजन का इंतजार करना होगा. हालांकि, ऐसा नहीं है. आपको इंतजार करने की कोई जरूरत नहीं है. गुड्डू भैया यानी अली फजल ने तमाम चाहने वालों को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है. दरअसल, अब तीसरे सीजन का 11वां एपिसोड रिलीज होने वाला है.
4 अगस्त को प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें गुड्डू भैया अगले एपिसोड के बारे में बता रहे हैं. उनका कहना है कि सीजन 3 का बोनस एपिसोड रिलीज होने वाला है. वो कहते हैं, “इतना घूर काहे रहे हो. प्राइम वीडियो के दफ्तर से आ रहे हैं. सीजन 3 के डिलीटेड सीन निकलवाने गए थे. अब इतना कैलोरीज बर्न हुआ हमारा तो प्रोटीन इनटेक तो तुम्हारे पिताजी पूरी थोड़ी करेंगे. पैनी नजर रखना है इस बोनस एपिसोड के लिए, प्राइम वीडियो पर. देखोगे तो भौकाल मच जाएगा तुम्हारी जिंदगी में एकदम. होश उड़ जाएंगे. गारंटी दे रहे हैं.”
y'all are not ready for this 🫣🔥
Bonus episode aane wala hai, gaddi ki peti baandh lijiye 🤏😎#MirzapurOnPrime pic.twitter.com/tZOkdFJvIt
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 4, 2024
क्या मुन्ना भैया की वापसी हो रही है?
आगे वो कहते हैं- “एक बहुत चर्चित लड़का भी शामिल है इसमें. हम ही उसको मौत के घाट उतारे थे. अर्थात डिलीट किए थे. पर, बहुत जलवा है उसका. वापस आना चाह रहा है.” अब बोनस एपिसोड के आने से कैसा भौकाल मचेगा ये तो एपिसोड आने के बाद ही मालूम पड़ेगा, लेकिन गुड्डू पंडित की इन बातों से लग रहा है कि मुन्ना भैया की वापसी होने वाली है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि गुड्डू जिस जलवे की बात कर रहा है, मिर्जारपुर में तो वो जलवा मुन्ना भैया का ही था और उसे गुड्डू ने ही मारा था. साथ ही गुड्डू कह रहा है कि उसे प्रोटीन चाहिए, तो अगर आपको ध्यान हो तो पहले सीजन में उसके लिए कॉलेज कैंटीन में अंडे (प्रोटीन) का इंतजाम मुन्ना भैया ने ही करवाया था.
अभी बोनस की रिलीज डेट नहीं बताई गई है. गुड्डू ने बस इतनी जानकारी दी है कि इसी महीने बोनस एपिसोड आने वाला है. उसके लिए आपको बस पैनी नजर रखनी है. बहरहाल, ‘मिर्जापुर’ का पहले सीजन साल 2018 में आया था और फिर साल 2020 में दूसरा सीजन आया था, लेकिन तीसरे सीजन के लिए ऑडियंस को चार साल का इंतजार करना पड़ा. शुरुआत के दोनों सीजन को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन तीसरा सीजन वैसा भौकाल नहीं मचा पाया. तीसरे सीजन को काफी हल्का और स्लो बताया गया.
वीडियो देख एक्साइटेड हुए फैन्स
गुड्डू का ये वीडियो जैसे ही सामने आया उसके बाद से फैन्स सोशल मीडिया पर इस बोनस एपिसोड के लिए एक्साइटेड दिख रहे हैं. गुड्डू की इन बातों को सुनकर फैन्स ने भी कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि मुन्ना वापस आ रहे हैं. अगर सच में मुन्ना की वापसी हो जाती है तो फिर चौथे सीजन के लिए लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी.