Shaktimaan Movie Budget: एक जमाने में बच्चे टीवी पर आने वाले इंडियन सुपरहीरो शो शक्तिमान के दीवाने थे. बच्चे तो क्या बड़े भी शक्तिमान के नए एपिसोड्स का इंतज़ार किया करते थे. उसी शक्तिमान अवतार के साथ सोनी पिक्चर्स ने पिछले साल फिल्म बनाने का एलान किया था. हालांकि फिल्म अब तक शुरू नहीं हो पाई है. फिल्म में क्यों देर हो रही है और ये कितने बड़े स्केल पर बनेगी? ऐसे कुछ ज़रूरी सवालों का असली शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने जवाब दिया है.
मुकेश खन्ना ने फिल्म शक्तिमान से जुड़ी बातें साझा की हैं. उन्होंने कहा है कि ये फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर बनने जा रही है. उन्होंने कहा, “कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है. ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है. एक फिल्म का बजट ही 200-300 करोड़ रुपये होगा. इसका निर्माण स्पाइडर मैन बनाने वाली कंपनी सोनी पिक्चर्स करेगी.”
क्यों हो रही देरी?
फिल्म शुरू होने में देरी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें देरी हुई. मैंने अपने चैनल पर एलान किया था कि फिल्म बन रही है. बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रणवीर सिंह शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे. हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है. फिल्म के निर्देशन की ज़िम्मेदारी बासिल जोसेफ को मिली है.
क्या शक्तिमान में दिखेंगे मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि फिल्म में शक्तिमान का रोल कौन निभाएगा. क्या वो खुद होंगे या कोई और एक्टर शक्तिमान बनेगा. हालांकि उन्होंने ये ज़रूर कहा कि मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती. ये सबको पता है. उन्होंने कहा कि मैं अब क्या कहूं, शायद मैं शक्तिमान के गेटअप में कोई रोल नही करने जा रहा. मुझे ये बंद करना होगा क्योंकि वो तुलना नहीं चाहते. पर फिल्म आ रही है. फाइनल अनाउंसमेंट जल्द होगा. तब आपको पता चल जाएगा कि कौन होगा (लीड रोल में).